Breaking News Geopolitics Indo-Pacific

एलन मस्क, अमेरिकी एनएसए… मोदी की मुलाकातों का सिलसिला जारी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूएस प्रशासन के हाई प्रोफाइल अधिकारियों से मीटिंग की है. पीएम मोदी से मिलने के लिए परिवार संग एलन मस्क ने मुलाकात की, तो एनएसए माइक वॉल्ट्ज भी मिलने के लिए ब्लेयर हाउस पहुंचे. पीएम मोदी ने विवेक रामास्वामी से मुलाकात की तो तुलसी गबार्ड से सबसे पहली मीटिंग हुई.

पीएम मोदी ने एक बार फिर से अमेरिका को भारत का अच्छा मित्र बताया है. खास बात ये रही कि इन मीटिंग्स के दौरान भारतीय एनएसए अजीत डोवल साथ रहे, जिनके खिलाफ बाइडेन प्रशासन ने वारंट जारी किया हुआ था, जिसके बाद पिछले साल पीएम मोदी के अमेरिका के दौरे में पहली बार अजीत डोवल साथ नहीं नजर आए थे. लेकिन अब ट्रंप प्रशासन से गहरी मित्रता होने के बाद डोवल फिर पीएम मोदी के साथ नजर आए.

एलन मस्क के बच्चों संग खेले पीएम मोदी 

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की. एलन मस्क अपने तीन बच्चों एक्स, स्ट्राइडर और एज्योर को लेकर पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. मस्क का अपने परिवार को साथ ले जाना कई मायनों में बेहद अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी को एलन मस्क ने अपनी तरफ एक गिफ्ट भी दिया. इस दौरान पीएम मोदी मस्क के बच्चों को पुचकारते नजर आए. मस्क से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने एक्स पर बताया कि, “मस्क के साथ मुलाकात शानदार रही. अंतरिक्ष, तकनीक, इनोवेशन पर चर्चा हुई. सुधार को आगे बढ़ाने पर बातचीत हुई.”

पीएम मोदी से मिले अमेरिकी एनएसए माइकल वाल्ट्ज

डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात करने से पहले अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) माइकल वाल्ट्ज ने पीएम मोदी के साथ बैठक की.इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोवल मौजूद रहे. माइकल वाल्ट्ज को भारत का कट्टर समर्थक माना जाता है. एनएसए माइकल वाल्ट्ज से मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने बताया, “एनएसए माइकल वाल्ट्ज के साथ एक सार्थक बैठक हुई. वो हमेशा भारत के अच्छे मित्र रहे हैं. रक्षा, प्रौद्योगिकी और सुरक्षा भारत-अमेरिका के संबंधों पर हमने अच्छी चर्चा की.” माइकल वाल्ट्ज के साथ आतंक के मुद्दे पर भी चर्चा की गई है. (https://x.com/narendramodi/status/1890087462258766113)

विवेक रामास्वामी और तुलसी गबार्ड से मिले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्लेयर हाउस में टेक अरबपति एलन मस्क से मुलाकात के तुरंत बाद भारतीय मूल के उद्यमी विवेक रामास्वामी से मुलाकात की. पीएम मोदी और विवेक रामास्वामी के बीच कई मुद्दों पर वार्ता हुई. अमेरिका पहुंचने पर सबसे पहले पीएम मोदी और तुलसी गबार्ड के बीच मुलाकात हुई है. तुलसी गबार्ड ने एक दिन पहले ही अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक का कार्यभार संभाला है.

मोहम्मद यूनुस के खिलाफ ब्लेयर हाउस के बाहर प्रदर्शन

वाशिंगटन के जिस ब्लेयर हाउस में प्रधानमंत्री मोदी रुके हुए हैं, उसके बाहर कई लोगों ने बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस के खिलाफ नारेबाजी की है.प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा, “5 अगस्त जब से मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश की सत्ता संभाली है, तब से वो आतंकवादी समूह का असंवैधानिक तौर से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. बांग्लादेश में हमारा अल्पसंख्यक समूह, विशेष रूप से हिंदू प्रभावित हैं और मारे गए हैं. ये आतंकवादी समूह धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र में विश्वास नहीं करता है.” 

वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस में होने वाली पीएम मोदी और ट्रंप की बैठक से पहले बिलबोर्ड ट्रक पर विज्ञापन दिखाया जा रहा है. विज्ञापन में पीएम मोदी और ट्रंप की एकसाथ तस्वीरे के साथ लिखा गया पिलर्स ऑफ फ्रेंडशिप, पेविंग पाथ फॉर प्रोग्रेस (विकास की पक्की सड़क).

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.