जम्मू-कश्मीर के तीसरे और आखिरी चरण के वोटिंग से पहले कुलगाम के एक गांव में घेरे गए हैं आतंकी. आतंकी एनकाउंटर में एक अफसर समेत तीन जवानों के घायल होने की सूचना है. आतंकियों के खात्मे के लिए जवान उतर चुके हैं तो वहीं जम्मू में रैली के दौरान पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा है कि अब ये भारत गोली का जवाब गोले से देता है.
चुनाव में दहशत फैलाने का इरादा, घेरे गए आतंकी
चुनाव में गड़बड़ी और दहशत फैलाने के इरादे से कुलगाम में घुसे आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी. इस जानकारी के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस. सेना और सीआरपीएफ ने ज्वाइंट ऑपरेशन शुरु किया. कुलगाम के आदिगाम गांव के एक घर में आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी. जिसके बाद एक-एक घर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी. जिसके बाद आतंकियों से लोहा लिया गया है. पूरे गांव को सील कर दिया गया है.जम्मू कश्मीर में तीसरी और आखिरी चरण में 1 अक्टूबर को वोटिंग की जानी है.
जम्मू में पीएम मोदी ने किया सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र
जिस वक्त कुलगाम में आतंकियों के साथ बड़ा ऑपरेशन चल रहा था, तब पीएम मोदी ने जवानों के शौर्य की तारीफ की. सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए जम्मू में रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि “ये नया भारत है, घर में घुसकर मारता है. पहले आए दिन ब्रेकिंग न्यूज चलती थी कि सीजफायर का उल्लंघन हुआ. फायरिंग की खबरें आती थी. लेकिन अब भारत, गोली का जवाब गोले से देता है.”
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि “कांग्रेस, पाकिस्तान की भाषा बोलती है. कभी फौजियों का सम्मान नहीं किया. कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसने सैन्य परिवारों को चार दशक तक वन रैंक, वन पेंशन के लिए तरसाया, सैनिकों से झूठ बोला.” (सीमा-पार आतंकवाद के परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे पाकिस्तान !)
पुलवामा में जैश पर नकेल, सहयोगी गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में पुलिस ने आतंकी संगठन जैश के आतंकियों के मददगारों को गिरफ्तार किया है. छह अंडर ग्राउंड वर्कर से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है. पुलिस के मुताबिक जैश के आतंकी घाटी में ऐसे लोगों को ढूंढ रहे थे जिनका ब्रेनवॉश किया जा सके. जैश ने गिरफ्तार किए गए लोगों को भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार दिए थे. एक गिरफ्तार आतंकी की निशानदेही पर त्राल, कुलगाम में ऐसे लोगों पर नजर रखी गई, जो जैश के मददगार थे. गिरफ्तार किए गए लोगों से रिमोट सहित 5 आईईडी, 30 डेटोनेटर, आईईडी के लिए 17 बैटरियां, दो पिस्तौल, पिस्तौल की तीन मैगजीन, 25 गोलियां, चार हथगोले और 20 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं.