यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने जहां एक तरफ शांति वार्ता के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुहार लगाई हैं, वहीं यूरोपीय देश किसी कीमत पर जंग को जल्द खत्म करते नहीं दिखाई पड़ रहे हैं. डेनमार्क की प्रधानमंत्री मैटे फ्रेडरिक्सन ने यहां तक कह दिया है कि यूक्रेन की शांति, युद्ध से ज्यादा खतरनाक है.
जल्द युद्ध खत्म करने के पक्ष में नहीं: डेनिस पीएम
बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में आयोजित यूरोपीय संघ (ईयू) समिट के इतर मैटे ने कहा है कि “डेनमार्क युद्ध खत्म करने के पक्ष में नहीं है.” डेनमार्क की पीएम के मुताबिक, अगर ऐसा हुआ तो रूस एक बार फिर से संगठित होकर यूरोप पर हमला कर सकता है.
मैटे ने कहा कि “हम (शांति के लिए) हड़बड़ा नहीं रहे है लेकिन जल्द शांति चाहते हैं.” मैटे ने आरोप लगाया कि “रशिया सर्फ यूक्रेन के लिए ही खतरा नहीं है बल्कि पूरे यूरोप के लिए है.”
रशिया युद्ध जीता तो करेगा यूरोप के किसी दूसरे देश पर हमला
डेनमार्क की प्रधानमंत्री के मुताबिक, यूक्रेन को ये जंग जीतनी होगी, क्योंकि अगर रशिया जीत गया तो, वे इस युद्ध को जारी रखेगा.
मैटे के मुताबिक, अगर (यूक्रेन) जंग को अभी समाप्त कर दिया गया, किसी युद्धविराम के जरिए तो रशिया वापस जाकर फंड और सैनिकों को मोबिलाइज करेगा ताकि यूरोप के किसी दूसरे देश पर आक्रमण कर सके.
डेनमार्क की पीएम के बयान पर एलन मस्क की तीखी प्रतिक्रिया, कहा ईयू चाहता है युद्ध हमेशा चलता रहे
मैटे के इस बयान पर अमेरिका खरबपति और ट्रंप के सिपहसालार एलन मस्क ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. एलन ने कहा कि वे (यूरोपीय देश) चाहते हैं कि युद्ध हमेशा चलता रहे. एलन ने आगे लिखा कि कितने और मां-बाप अपने बेटों के बिना रहें, कितने बच्चे बिना पिता के रहें. इनके (ईयू) लॉजिक से तो ये कभी खत्म नहीं होना चाहिए.