फिलीपींस एयरफोर्स में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लक्ष्य भेदने से पहले ही फाइटर जेट संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया. गायब हुआ लड़ाकू विमान एफए-50 है. बताया जा रहा है कि मंगलवार को नाइट फ्लाइंग ड्रिल के दौरान विमान ने उड़ान भरी थी, और टारगेट से कुछ मिनट की दूरी पर लापता हो गया. फिलीपींस की वायुसेना लापता फाइटर जेट की तलाश में जुटी हुई है.
संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुआ फिलीपींस का फाइटर जेट
फिलीपींस वायुसेना के मुताबिक, “विमान एफए-50 को एक नाइट ऑपरेशन के लिए भेजा गया था. टारगेट एरिया पर पहुंचने के बाद फाइटर जेट का संपर्क टूट गया. पीएएफ ने एक बयान में कहा, “लक्ष्य क्षेत्र में पहुंचने से एक मिनट पहले विमान का मिशन में शामिल बाकी उड़ानों से संपर्क टूट गया. दूसरे विमान ने मध्य फिलीपींस में सेबू प्रांत के मैक्टन लौटने तक लापता जेट के साथ बार-बार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की.” फिलीपींस वायुसेना ने अपने बयान में कहा है कि “लापता विमान के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरु किया गया है, चिंता विमान फाइटर जेट के चालक दल की है. हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही विमान का पता लगा लेंगे.” (https://x.com/pnagovph/status/1896765042114339116)
एफए-50 विमान के बारे में जानिए
एफए 50 एक हल्का लड़ाकू विमान और सुपरसोनिक ट्रेनर जेट है, जिसे कोरिया एयरोस्पेस इंडस्ट्री (केएआई) ने अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन के साथ मिलकर बनाया है. इस विमान को टी 20 गोल्डन ईगल भी कहा जाता है. इस विमान का मुकाबला एफ 16 और ग्रिपेन जैसे लड़ाकू जेट्स से होता है.
फिलीपींस में अमेरिकी रक्षा विभाग का विमान हुआ था क्रैश
पिछले महीने फिलीपींस में एक अमेरिकी रक्षा विभाग का प्लेन क्रैश हुआ था, विमान हादसे में 4 लोगों की मौत हुई थी. अमेरिकी इंडो पैसिफिक कमांड ने अपने बयान में बताया था कि “विमान फिलीपींस की सेना के अनुरोध पर खुफिया, निगरानी और आईएसआर सहायता दे रहा था. विमान अमेरिकी-फिलीपींस सुरक्षा सहयोग गतिविधियों के तहत उड़ान भर रहा था, तभी दुर्घटनाग्रस्त हो गया.”
आपको बता दें, चीन के साथ चल रही तनातनी को देखते हुए फिलीपींस में अमेरिकी सेना की लिमिटेड उपस्थिति रहती है.