July 5, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Conflict DMZ Russia-Ukraine War

DMZ में फिर चली गोली, टेंशन में कोरिया प्रायद्वीप

चीन और फिलीपींस की हिंसक झड़प के साथ है नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया में भी तनाव बढ़ता जा रहा है. पुतिन के दौरे बाद बाद दक्षिण कोरिया ने एक बार फिर उत्तर कोरिया के सैनिकों पर फायरिंग की है. ये फायरिंग नॉर्थ कोरिया के जवानों की दक्षिण कोरिया में घुसपैठ के बाद की गई है. एक महीने में एक दो नहीं तीसरी बार तानाशाह किम जोंग के जवानों ने दक्षिण कोरिया में घुसपैठ की पर फायरिंग के बाद उन्हें उल्टे पैर लौटना पड़ा.

दक्षिण कोरिया सेना ने की फायरिंग
दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि “उत्तर कोरिया के कई सैनिक सीमा के उत्तरी भाग में अज्ञात निर्माण कार्य में लगे हुए हैं.  उत्तर कोरियाई सैनिक गुरुवार को करीब 11 बजे दोनों देशों को विभाजित करने वाली सैन्य सीमा (डिमिलिट्राइज जोन यानी डीएमजेड) में थोड़ी दूर तक घुस आए थे. दक्षिण कोरियाई सेना ने चेतावनी देते हुए गोलियां चलाईं, जिसके बाद उत्तर कोरियाई सैनिक वापस लौट गए.” इस घटना से दो दिन पहले भी दक्षिण कोरिया की सेना ने मंगलवार को भी दर्जनों उत्तर कोरियाई सैनिकों द्वारा सीमा रेखा का उल्लंघन करने पर चेतावनी के तौर पर फायरिंग की थी.

गलती से या जानबूझ कर घुसपैठ कर रहे तानाशाह के सैनिक?
करीब 10 दिन पहले जब उत्तर कोरिया के सैनिकों ने दक्षिण कोरिया के क्षेत्र में घुसपैठ की थी तो दक्षिण कोरियाई सेना ने कहा था कि “शायद गलती से सैनिक बॉर्डर क्रॉस कर गए थे.” तीसरी बार जब उत्तर कोरियाई सैनिकों ने सीमा पार की है, तो दक्षिण कोरिया पहले से ज्यादा सतर्क है. दक्षिण कोरिया की सेना का दावा है कि “उनके सैनिकों ने अप्रैल से अग्रिम सीमावर्ती इलाकों में उत्तर कोरिया की निर्माण गतिविधियों में वृद्धि देखी है. इन गतिविधियों में संदिग्ध टैंक रोधी अवरोधकों को स्थापित करना, सड़कें बनाना और बारूदी सुरंग बिछाना शामिल है.”

एक और युद्ध की आहट?
सवाल ये है कि तीसरी बार किम जोंग के सैनिकों पर दक्षिण कोरिया ने गोलियां चलाई हैं. अबतक नॉर्थ कोरिया की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. दोनों देशों में पिछले एक महीने से तनाव बहुत अधिक बढ़ चुका है. जब नॉर्थ कोरिया ने कई बार गंदगी भरे दर्जनों बैलून दक्षिण कोरिया की सीमा में भेजे थे. तो जवाब देते हुए दक्षिण कोरिया ने भी डीएमजेड पर लाउडस्पीकर लगाकर नॉर्थ कोरिया के खिलाफ प्रोपेगेंडा स्पीच, के-पॉप गाने शुरु कर दिए हैं. 

गुरुवार को ही दक्षिण कोरिया ने 20 गुब्बारे उड़ाए, जिसमें करीब तीन लाख पर्चे, दक्षिण कोरियाई पॉप गाने और टीवी सीरियल के साथ पांच हजार यूएसबी स्टिक और अमेरिकी डॉलर वाले बिल की तीन हजार पर्चियां थीं. बहरहाल फायरिंग की ताजा घटना के बाद माना जा रहा है कोरिया प्रायद्वीप में युद्ध की आहट है (DMZ पर लौट रहे हैं प्रोपेगेंडा-लाउडस्पीकर, बैलून का जवाब).

पुतिन की प्योंगयांग यात्रा से डीएमजेड पर तनाव बढ़ना लाजमी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीच बेहद खास सामरिक समझौता हुआ है. इसको लेकर दक्षिण कोरिया ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ जंग में हथियार देने का मन बनाया है. लेकिन पुतिन ने दक्षिण कोरिया को सख्त लहजे में चेतावनी दी डाली है (यूक्रेन को हथियार देकर गलती करेगा दक्षिण कोरिया: पुतिन).

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave feedback about this

  • Rating