अमरनाथ यात्रा के शुरु होने के साथ ही आतंकियों के खात्मे के लिए कश्मीर घाटी में चल रहा है एक बड़ा ऑपरेशन. इस ऑपरेशन के तहत लगातार दूसरे दिन आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर चल रहा है. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में दो अलग अलग जगह पर घेराबंदी कर पांच (05) आतंकियों को ढेर किए जाने की खबर है. हालांकि, इन एनकाउंटर में दो सैनिक भी वीरगति को प्राप्त हुए हैं.
कुलगाम में घेरे गए आतंकी
रविवार को लगातार दूसरे दिन आतंकियों से सुरक्षाबलों का एनकाउंटर हुआ है. कुलगाम के मोडरगाम और चिनिगाम फ्रिसल में अबतक पांच आतंकी ढेर किए गए हैं. आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर जम्मू कश्मीर में ऑपरेशन किया जा रहा है.
मुठभेड़ स्थल का दौरा करने वाले कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) वीके बिरधी के मुताबिक, “आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. आतंकियों के कुछ शव देखे गए हैं, लेकिन मुठभेड़ अभी खत्म नहीं हुई है. मुठभेड़ स्थल श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक नहीं बल्कि जिले के अंदरूनी इलाकों में है.”
शहादत अंत नहीं: चिनार कॉर्प्स
आतंकी मुठभेड़ के दौरान बलिदान देने वाले लांस नायक के प्रदीप कुमार और सिपाही प्रवीण जंजाल प्रभाकर को रविवार सुबह श्रद्धांजलि दी गई. श्रीनगर स्थित चिनार कोर (15 वीं कोर) के कमांडर, मुख्य सचिव, जम्मू कश्मीर के डीजीपी समेत कई अधिकारियों ने बहादुर सैनिकों के शौर्य को सराहा. चिनार कॉर्प्स ने एक्स पोस्ट में लिखा, “शहादत अंत नहीं, लीजेंड की शुरुआत है. शनिवार (6 जुलाई) को कुलगाम में कर्तव्य के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. चिनार योद्धा दोनों बहादुर सैनिकों की वीरता और बलिदान को सैल्यूट करते हैं. हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं और उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं.”
मारे गए आतंकी स्थानीयहालांकि, अभी तक सेना और पुलिस ने मारे गए आतंकियों की आधिकारिक तौर से पहचान का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि ये सभी स्थानीय युवक हैं. सभी आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन (एचएम) से जुड़े हुए थे.
अमरनाथ यात्रा को लेकर अलर्ट
29 जून से शुरु हुई वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए सेना, पुलिस और सीआरपीएफ पूरी तरह से अलर्ट है. क्योंकि बड़ी संख्या में देशभर से तीर्थ-यात्री बालटाल और पहलगाम मार्ग के जरिए बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यहां पहुंचते हैं.
राजौरी में आर्मी कैंप पर हुआ अटैक
कुलगाम में चल रहे एनकाउंटर के बीच रविवार सुबह राजौरी जिले के मंजाकोट इलाके में आतंकियों ने एक आर्मी कैंप पर हमला कर दिया. आतंकी हमले में एक जवान घायल हो गया. हमले के बाद आतंकी जवाबी कार्रवाई के बाद राजौरी के घने जंगल में भाग गए. जिसके बाद राजौरी में सेना और पुलिस ने आतंकियों की तलाश के लिए घेराबंदी करके तलाश शुरु कर दी.
9 जून से जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातों में बढ़ोतरी हुई है. लेकिन सुरक्षाबल चौकस हैं. जून के महीने में तकरीबन 7 आतंकी वारदातें हुई हैं. जिनमें लश्कर कमांडर समेत 9 आतंकियों को ढेर किया गया है.
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |