Breaking News Classified Conflict DMZ Reports

Dior पर्स का स्टिंग, साउथ कोरिया की पूर्व फर्स्ट लेडी गिरफ्तार 

एक इंटरनेशनल ब्रांड डियोर के महंगे पर्स से मचा भूचाल दक्षिण कोरिया की पूर्व राष्ट्रपति की पावरफुल पत्नी की गिरफ्तारी पर जाकर खत्म हुआ है. दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल की गिरफ्तारी के बाद उनकी पावरफुल पत्नी किम कियॉन की भी गिरफ्तारी हुई है. साउथ कोरिया की पूर्व फर्स्ट लेडी किम कियॉन को स्टॉक मैनिपुलेशन, चुनाव हस्तक्षेप और रिश्वतखोरी के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. 

पिछले साल दिसंबर में 6 घंटे के लिए देश पर जबरन मार्शल लॉ थोपने के आरोप में तत्कालीन राष्ट्रपति यून सुक योल को अपनी सत्ता छोड़नी पड़ी थी और हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद उनको गिरफ्तार किया गया था. 

साउथ कोरिया की पूर्व फर्स्ट लेडी गिरफ्तार

कोर्ट ने किम को रिश्वतखोरी, स्टॉक फ्रॉड और चुनावी हस्तक्षेप के गंभीर आरोपों में गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. सियोल कोर्ट ने सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका में गिरफ्तारी वारंट मंजूर किया. किम कियॉन साल 2009-2012 में हुए शेयर घोटाले और दूसरे 16 आरोपों में जांच का सामना कर रही हैं.

महंगे पर्स के चक्कर में हुआ था किम कियॉन का स्टिंग ऑपरेशन

पिछले साल दिसंबर में साउथ कोरिया में अस्थिरता का माहौल था. अचानक से उस वक्त के राष्ट्रपति युन सुक योल ने मार्शल लॉ लगाने का आदेश दिया गया था. हर जगह आर्मी के जवान और कमांडो नजर आने लगे. हालांकि ये ड्रामा 6 घंटे तक रहा. जिसे बाद में राष्ट्रपति का देशद्रोह माना गया और सत्ता से हटाते हुए युन सुक योल को गिरफ्तार कर लिया गया था. 

बाद में खुलासा हुआ कि मार्शल लॉ लगाने के पीछे दरअसल राष्ट्रपति अपनी पत्नी को बचाना चाहते थे, जो मार्शल लॉ लगाए जाने से कुछ महीने पहले एक स्टिंग ऑपरेशन में फंस गई थीं.

राष्ट्रपति यून सुक योल की पत्नी (फर्स्ट लेडी) किम कियॉन ही एक मंहगे पर्स गिफ्ट लेने के आरोप में फंस गई थी. इंटरनेशनल ब्रांड डियोर के इस पर्स की कीमत 2200 डॉलर थी (1.86 लाख). पर्स लेते हुए किम का स्टिंग ऑपरेशन हुआ था.

लेफ्ट विचारधारा वाले एक यूट्यूबर ने इस स्टिंग ऑपरेशन को अपने चैनल पर प्रसारित किया था. क्योंकि उत्तर कोरिया एक वामपंथी विचारधारा मानने वाला देश है, ऐसे में योल ने मार्शल लॉ के लिए पड़ोसी देश को जिम्मेदार ठहरा दिया.

डियोर पर्स के खिलाफ सियोल की सड़क पर उतरी थी जनता


किम कियॉन पर अपने पति के जरिए सरकारी मशीनरी में दखल देने, अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग कराने और घूस लेने के आरोप भी लग चुके हैं. स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद डियोर पर्स मामले से दक्षिण कोरिया की जनता सड़कों पर उतर आई और फर्स्ट लेडी के खिलाफ जांच की मांग की. लेकिन सत्ता में चूंकि उनके पति यून सुक योल ही थे, इसलिए उन्होंने अपने पत्नी को बचाने के लिए सरकारी अधिकारियों से क्लीन चिट ले ली थी.

सियोल कोर्ट के आदेश पर पति-पत्नी दोनों को जेल

जुलाई में पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल को मार्शल लॉ लागू करने के असफल प्रयास के आरोप में दूसरी बार गिरफ्तार किया गया था. अब उनकी पत्नी भी जांच के दायरे में हैं.साउथ कोरिया के इतिहास में ये पहली बार है कि पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी दोनों जेल भेज द‍िया गया है. बताया जा रहा है कि किम को सियोल सदर्न डिटेंशन सेंटर में रखा गया है, जबकि उनके पति और साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक योल को सियोल डिटेंशन सेंटर में बंद हैं. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *