Breaking News Classified Indian-Subcontinent

आईएसआई के पूर्व चीफ का कोर्ट मार्शल, मुनीर का बदला पूरा

इमरान खान को जेल में ठिकाने लगाने के बाद, पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अपने एक और दुश्मन को जेल भेजकर चैन की सांस ली है. पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व चीफ और इमरान खान के करीबी लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद का पाकिस्तानी सेना ने कोर्ट मार्शल कर 14 साल जेल की सजा सुनाई है.

वर्ष 2019 में इमरान खान ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए असीम मुनीर को आईएसआई (इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस) के चीफ के पद से हटाकर फैज हमीद को खुफिया एजेंसी की कमान सौंपी गई थी.

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर (इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन) ने एक बयान जारी कर फैज हमीद को सजा सुनाए जाने की जानकारी साझा की है. आईएसपीआर के मुताबिक, फैज पर ऑफिसियल सीक्रेट एक्ट और पाकिस्तान की राजनीति में दखलंदाजी जैसे गंभीर आरोपों में सजा सुनाई गई है.

पाकिस्तान के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि आईएसआई के किसी चीफ को जेल भेजा गया है.

वर्ष 2022 से फैज, पाकिस्तानी सेना की कैद में बंद था. वर्ष 2021 में अफगानिस्तान में तालिबान के तख्ता पलट के वक्त, फैज हमीद काबुल में मौजूद था.

बालाकोट एयर स्ट्राइक के वक्त, फैज आईएसआई प्रमुख था. ऐसे में कई बार फैज को भारतीय फाइटर पायलट विंग कमांडर अभिनंदन का मजाक उड़ाते हुए देखा जा सकता था. फैज, कई बार चाय इज फंटास्टिक कहते हुए सुना जाता था.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *