Alert Breaking News Conflict Geopolitics Indo-Pacific LAC

South China Sea में ‘गलवान’ जैसी घटना, फिलीपींस से भिड़ा चीन

गलवान में भारतीय सैनिकों के साथ हुई झड़प की तरह ही चीनी सैनिकों ने फिलीपींस के सैनिकों पर किया है अटैक. चीनी कोस्टगार्ड ने दक्षिण चीन सागर के विवादित द्वीप के पास तैनात फिलीपींस के नौसेनिकों पर चाकू जैसे धारदार हथियार से हमला किया है, जिसके बाद दक्षिण चीन सागर में चीन और फिलीपींस के बीच तनाव हिंसक हो गया है. 

कुछ दिन पहले ही चीनी तटरक्षकों की फिलीपींस की बोट पर टक्कर मारने की खबर आई थी. पर अब फिलीपींस ने कुछ तस्वीरें शेयर करके कहा है कि चीनी सैनिकों ने फिलीपींस के सैनिकों पर हथियारों से वार किया है.

फिलीपींस के साथ चीन की ‘गलवान’ जैसी झड़प
फिलीपींस ने कुछ तस्वीरें शेयर करके दावा किया है कि दक्षिण चीन सागर में फिलीपींस की दो नौका पर चीनी सैनिक चढ़ गए और छूरे और चाकू से हमला कर दिया. यह घटना 17 जून को हुई थी. फिलीपींस के अधिकारियों के मुताबिक, “आठ से अधिक मोटरबोट पर सवार चीनी तटरक्षक कर्मियों ने फिलीपींस की नौसेना की दो नौकाओं को बार-बार टक्कर मारी और उन पर चढ़ गए. चीनी तटरक्षक कर्मियों ने द्वितीय थॉमस शोल में तैनात फिलीपींस नौसैनिकों की क्षेत्रीय चौकी पर खाद्य और हथियारों सहित अन्य सामानों की आपूर्ति करने से रोक दिया. 

थॉमस शोल वही जगह है जहां चीन अपना दावा करता है. चीन की चालबाजी के चलते फिलीपींस ने निगरानी रखने के लिए अपनी चौकी यहां स्थापित की है. फिलीपींस के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि “टकराव के बाद, चीनी सैनिकों ने फिलीपींस की नौकाओं को जब्त कर लिया. चीनी सैनिकों ने हमारे उपकरणों, आठ एम4 राइफल भी छीन लीं और नौसेना के कई कर्मियों को घायल कर दिया.” (https://x.com/neeraj_rajput/status/1804062034788573662)

फिलीपींस-चीनी सैनिकों की झड़प का वीडियो वायरल
समंदर में चीन और फिलीपींस के सैनिकों की झड़प का वीडियो वायरल हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो में चीन का एक जवान कुल्हाड़ी (या खुखरी) जैसे धारदार हथियार से फिलीपींस के नौसैनिकों पर चिल्ला रहा है. बोल रहा है ‘हिलना मत’. फिर चीन के जवानों ने चाकू से अटैक किया. चीन की दो बोट्स मिलकर फिलीपींस की एक बोट को डुबाने की भी कोशिश करते दिखी. चीनी सैनिकों ने फिलीपींस के सैनिकों को चारों ओर से घेर लिया. चीन के कोस्टगार्ड ने फिलीपींस नेवी की बोट को पलटने की भी कोशिश की. फिलीपींस के सैनिक कम संख्या में थे, फिर भी चीन से मुकाबला करने के लिए डटे रहे. फिलीपींस का आरोप है कि “उनके सैनिकों पर हमला करने के लिए चीनी सैनिक पहले से तैयार होकर आए थे.” (https://x.com/TeamAFP/status/1803423024449986581)

फिलीपींस सेना ने की ‘दक्षिण चीन सागर में लूटपाट’ से तुलना  
फिलीपींस के सेना प्रमुख जनरल रोमियो ब्राउनर ने चीनी सैनिकों की हरकत को साउथ चाइना सी में समुद्री-लूटपाट करने वाला (‘पाइरेट्स’) बताया है. फिलीपींस सेना प्रमुख के मुताबिक, “फिलीपींस के सैनिकों ने पूरी ताकत के साथ चीन के हमले का मुकाबला किया. हालांकि चाइनीज जहाज से टक्कर की वजह से फिलीपींस के एक सैनिक का अंगूठा कट गया है.”

फिलीपींस सेना प्रमुख रोमिया ब्राउनर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, “हम मांग करते हैं कि चीन हमारी राइफलें और हमारे उपकरण लौटा दे. हम यह भी मांग करते हैं कि उन्होंने जो नुकसान पहुंचाया है, उसकी भरपाई की जाए.”

अमेरिका ने भी घटना की निंदा की है. अमेरिका ने कहा है कि “दक्षिण चीन सागर में कहीं भी फिलीपींस के सार्वजनिक जहाजों, विमानों, सशस्त्र बलों और तटरक्षकों के खिलाफ सशस्त्र हमले दोनों देशों के बीच एक पारस्परिक रक्षा संधि को नुकसान पहुंचाएगा.”

‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’ वाला है चीन का हाल

चीन ने इस टकराव के लिए फिलीपींस पर दोष मढ़ दिया है. चीन ने कहा है कि “फिलीपींस के कर्मियों ने उनकी चेतावनी नहीं सुनी, बार-बार कहने के बावजूद फिलीपींस के सैनिकों ने समुद्र में चीन के जल क्षेत्र का ‘‘अतिक्रमण” किया (https://x.com/XHNews/status/1804047749236838714).

साउथ चायना सी जैसे ठीक घटना चार साल पहले (15-16 जून 2020) को चीन ने भारतीय सैनिकों के साथ लेह की गलवान घाटी में भी कि थी. हमले के बाद भारत पर उल्टा आरोप लगा दिया था. गलवान में आगे बढ़ रहे चीनी सैनिकों को भारतीय जांबाजों ने रोक दिया. चीन को ऐसा सबक सिखाया कि आज तक चीन गलवान में मिले जख्मों को नहीं भूला है. भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को खदेड़ दिया था और आज भी चीनी सैनिकों को एक इंच भी आगे नहीं बढ़ने दिया है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *