खालिस्तानी आतंकियों को शरण और सुरक्षा देने के मामले में कनाडा एक बार फिर से बेनकाब हो गया है. कनाडा ने भारत के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम मोस्ट वांटेड लिस्ट से हटा दिया है. ये खुलासा किया है कनाडा से लौटे भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा ने.
संजय वर्मा का दावा है कि गोल्डी बराड़ को कनाडा वांटेड नहीं मानता है और शिकायत के बावजूद गोल्डी बराड़ को कनाडा ने अपनी वांटेड लिस्ट से बाहर कर दिया है.
वांटेड सूची से गायब है गोल्डी बराड़: संजय वर्मा
भारत लौटे उच्चायुक्त संजय वर्मा ने कहा, “गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा था. हमारे अनुरोध पर उसे वांछित सूची में डाल दिया गया था. अचानक वह वांछित सूची से गायब हो गया. मैं इससे क्या मतलब निकालूं? या तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया है या वह अब वांटेड नहीं है?”
संजय वर्मा ने कहा, “बराड़ कनाडा में एक गिरोह चलाता था, लेकिन उस देश में ऐसे कई समूह हैं जिनकी पहुंच इतनी अंतरराष्ट्रीय नहीं है, लेकिन उनका प्रभाव पूरे कनाडा में है. गोल्डी बराड़ कनाडा में रह रहा था. हमारे अनुरोध पर उसका नाम वांटेड सूची में डाल दिया गया था. पर अब वो वांटेड नहीं है.”
लॉरेन्स बिश्नोई का खास है गोल्डी, करवाई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
गोल्डी बराड़, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का खासमखास है. कनाडा में रहकर गोल्डी बराड़ बिश्नोई गिरोह को ऑपरेट कर रहा था. मई 2022 में गोल्डी बराड़ का नाम उस वक्त चर्चा में आया जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम और दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ ने ली थी.
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब के रहने वाले गोल्डी बराड़ के पिता पंजाब पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर थे. अपराध की दुनिया में गोल्डी की एंट्री उसके चचेरे भाई गुरलाल बराड़ की हत्या के बाद हुई. गोल्ड़ी बराड़ का चचेरा भाई गुरलाल बराड़ पंजाब यूनिवर्सिटी का छात्र नेता था और वो 2011 में लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर पंजाब यूनिवर्सिटी में छात्र राजनीति करता था. वर्चस्व की लड़ाई में साल 2020 में गुरलाल बराड़ की हत्या लखबीर गैंग ने कर दी.
लॉरेन्स बिश्नोई की मदद से गोल्डी बराड़ ने अपने चचेरे भाई की हत्या के आरोपी गुरलाल सिंह पहलवान का कत्ल किया और फिर लॉरेन्स की मदद से ही कनाडा भाग गया, साल 2020 से कनाडा में ही गोल्डी बराड़ शरण लिए हुए है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नाम सामने आने के बाद गोल्डी बराड़ के पिता को पंजाब पुलिस से जबरन रिटायरमेंट लेना पड़ा.
गोल्डी बराड़ ने दी है सलमान को धमकी, करवाई फायरिंग
कनाडा में रहते हुए गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद फिल्म सुपरस्टार सलमान खान को भी धमकी दी थी. गोल्डी बराड़ के नाम से सोशल मीडिया पर लिखा गया था कि “अगला निशाना सलमान खान बनेंगे. जब तो वो इसमें कामयाब नहीं हो होगा तब तक सलमान पर हमला होता रहेगा.”
हाल ही में सलमान खान के घर पर फायरिंग करने की घटना में भी गोल्डी बराड़ के ही गुर्गों का नाम सामने आया था. बताया जाता है कि जेल में बंद लॉरेन्स के गिरोह को उसका भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बराड़ ही संभाल रहा है, जिनका नेटवर्क ना सिर्फ कनाडा बल्कि अमेरिका तक फैला हुआ है.
आतंकी संगठन बब्बर खालसा से जुड़ा है गोल्डी बराड़: एनआईए
पंजाब पुलिस ने गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हुआ है तो वहीं आतंकी संगठन बब्बर खालसा से कनेक्शन होने के बाद एनआईए ने भी गोल्डी बराड़ के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. एनआईएन ने अपनी चार्जशीट में लॉरेन्स बिश्नोई से जुड़े 14 लोगों के नाम हैं, जिनमें अधिकतर जेल में बंद हैं. जबकि लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई उर्फ भानू और सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ कनाडा में बैठ कर अपने गिरोह के जरिए अवैध पैसों की उगाही, बड़े लोगों को धमकी देना, जानलेवा हमले करवाना, गैंगवॉर की घटनाओं को अंजाम देने जैसे आपराधिक कारनामों में लगे हुए हैं.
एनआईए के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) सहित खालिस्तान समर्थक समूहों के साथ भी जुड़ा हुआ है. एजेंसियों ने ने लॉरेन्स और बराड़ के पूरे नेटवर्क को नया अंडरवर्ल्ड बताया है. मार्च 2023 में दायर चार्जशीट में कहा गया था कि गैंगस्टरों यह गठजोड़ और संगीत उद्योग, गायकों, खिलाड़ियों और अधिवक्ताओं आदि के साथ 1993 से पहले की मुंबई की तर्ज पर काम कर रहे हैं. (कनाडा का सिक्योरिटी ऑफिसर निकला खालिस्तानी, भारत ने कहा हमें सौंपे)
एनआईए के मुताबिक, बिश्नोई गैंग में 700 से ज्यादा शूटर हैं, जिसमें 300 पंजाब से जुड़े हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के जरिए बिश्नोई और गोल्डी बराड़ का प्रचार किया गया. सोशल मीडिया और तमाम अलग अलग तरीको से नौजवानों को गैंग में रिक्रूट किया जाता है. ये गैंग अमेरिका, अजरबैजान, पुर्तगाल, यूएई और रूस तक फैल चुका है. जनवरी 2024 में केंद्र सरकार की तरफ से गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत बराड़ को आतंकवादी घोषित किया गया है. गोल्डी बराड़ के बब्बर खालसा के साथ सीधे लिंक मिले हैं. (कनाडा की एजेंसियों के टट्टू हैं खालिस्तानी: Ex हाई कमिश्नर)
क्या अमेरिका में छिपा हुआ है गोल़्डी बराड़?
एजेंसियों को लगता है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के बाद गोल्डी बराड़ ने अपना ठिकाना बदल लिया है. क्योंकि गैंगवार और एजेंसियों के डर से गोल्डी अब अमेरिका में छिपा हो सकता है. गोल्डी बराड़ के कैलिफोर्निया की फ्रेस्को सिटी में छिपे होने की आशंका है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या की हत्या के बाद गोल्डी के अमेरिका के कैलिफोर्निया से हिरासत में लेने की खबर सामने आई थी पर वो खबर अफवाह निकली थी.
अब ऐसे खूंखार गैंगस्टर और भारत के मोस्ट वांटेड गोल्डी बराड़ को कनाडा ने अपनी वांछित लिस्ट से बाहर करके साबित कर दिया है कि वाकई कनाडा की सरजमीं खालिस्तानी आतंकियों की पनाहगार बन चुकी है. (कनाडा को नहीं पचा नया भारत: जयशंकर)