Breaking News Middle East War

अमेरिका दौरे पर नेतन्याहू, हमास ने इजरायल पर दागे रॉकेट

अगले प्लान ऑफ एक्शन की समीक्षा के लिए इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका पहुंच रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और नेतन्याहू की बैठक से पहले हमास ने दिखाया है अपना आक्रामक रंग. हमास ने इजरायल के दक्षिणी शहरों में रॉकेट दागे हैं.

हमास ने रॉकेट हमले को अपना पलटवार बताते हुए कहा कि ये अटैक इजरायली सेना को जवाब हैं. हमास ने दावा किया है कि उनके अटैक में इजरायल को नुकसान पहुंचा है. वहीं इजरायल का कहना है कि हमास के अधिकतर रॉकेट इजरायली रक्षा सिस्टम ने हवा में ही मार गिराए हैं.

हमास ने इजरायल पर दागे रॉकेट, 12 लोग घायल

गाजा पट्टी में लगातार चल रहे इजरायली सेना के एक्शन के बाद आतंकी संगठन हमास ने इजरायल को निशाना साधते हुए रॉकेट दागे हैं. हमास ने इजरायल पर ऐसे वक्त पर हमला किया है, जब नेतन्याहू, अमेरिका के दौरे पर हैं. हमास ने ताकत दिखाते हुए एक के बाद एक 10 रॉकेट दागे. ये हमले अश्कलोन में किए गए. रॉकेट हमले के बाद इजरायल में एयर सायरन बजने लगे, जिसके बाद सड़कों पर अफरातफरी दिखी. स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बंकरों में जाकर शरण ली. 

इजरायली सेना ने हमास के हमले पर क्या कहा?

हमास के अटैक को लेकर आईडीएफ ने दावा किया है कि “हमास की ओर से करीब 10 प्रोजेक्टाइल दागे गए, लेकिन उनमें से ज्यादातर को सफलतापूर्वक रोक दिया गया.” इजरायल रक्षा बलों ने कहा कि “दस में से पांच रॉकेट को इजरायल की वायु रक्षा ने रोक दिया, लेकिन अन्य पांच में से कम से कम एक अश्कलोन में गिरा, जिससे नुकसान हुआ है.” वहीं इजरायली मीडिया का दावा है कि हमलों में तकरीबन 12 लोग मामूली तौर पर घायल हुए हैं. इजरायली आपातकालीन सेवाओं द्वारा शेयर किए वीडियो में टूटी हुई कार और सड़क पर बिखरा मलबा नजर आया है.

हमास के अटैक के बाद आईडीएफ ने जारी किया आदेश

हमले के तुरंत बाद इजरायली सेना ने एक्स पर एक नया आदेश जारी किया, जिसमें मध्य गाजा पट्टी के डेर अल-बलाह शहर के कई जिलों के निवासियों को पहले की रॉकेट फायरिंग का हवाला देते हुए अपने क्षेत्रों को छोड़ने का निर्देश दिया गया. वहीं इजरायल की इमरजेंसी एजेंसी मैगन डेविड एडोम ने अपने बयान में कहा “रॉकेट सायरन के बाद बंकरों की ओर भागते हुए दो अन्य लोग भी घायल हो गए, जबकि हमले के बाद कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं.”

गाजा पट्टी पर इजरायल की एयर स्ट्राइक, 32 लोगों की मौत 

इजरायल ने गाजा पट्टी में ताबड़तोड़ हमले किए जिसमें कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई. फिलिस्तीन का दावा कि मृतकों में एक दर्जन से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल. इजरायल और हमास के बीच अस्थाई युद्धविराम समाप्त हो चुका है, बंधकों की रिहाई को लेकर आईडीएफ लगातार एक्शन में है. हमास पर नए समझौते और बंधकों की रिहाई को लेकर दबाव बनाया जा रहा है.

अमेरिका दौरे पर इजरायली पीएम नेतन्याहू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बैठक के लिए वाशिंगटन जा रहे पीएम नेतन्याहू को उनके रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने रॉकेट हमले की जानकारी साझा की है. नेतन्याहू ऑफिस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि “पीएम नेतन्याहू ने निर्देश दिया कि हमले की जोरदार प्रतिक्रिया की जाए. हमास के खिलाफ इजरायली सेना पलटवार करे.” 

टैरिफ के बदले मिलेगी छूट, या युद्धविराम की शर्त

एक्सपर्ट्स का मानना है कि नेतन्याहू का अमेरिका दौरा गाजा और हमास के एक्शन को लेकर अहम है, लेकिन इस बार बातचीत का अहम मुद्दा टैरिफ का रहेगा. डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक देशों पर टैरिफ लगाकर आर्थिक झटका दे रहे हैं, ऐसे में हमास के साथ जंग लड़ रहा इजरायल भी इसी कटैगरी है. उम्मीद की जा रही है कि नेतन्याहू, टैरिफ पर ट्रंप से रियायत मांग सकते हैं. एक्सपर्ट्स का कहना है कि ट्रंप टैरिफ के बदले गाजा युद्ध विराम की शर्त भी नेतन्याहू के सामने रख सकते हैं. क्योंकि ट्रंप ने रूस-यूक्रेन का युद्ध रोकने के साथ ही गाजा में भी टेंशन खत्म करने का वादा किया था. लेकिन पिछले डेढ़ साल बाद भी गाजा में तनाव खत्म नहीं हो रहा. ऐसे में ट्रंप, टैरिफ पर राहत के बदले नेतन्याहू के सामने कोई नया प्रस्ताव रख सकते हैं.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.