हमास ने गुरुवार को जिस बिबास परिवार के 3 शवों को लौटाया था, उसे लेकर हुआ है बड़ा खुलासा. हमास ने रेडक्रॉस को 2 बच्चों (एरियल और केफिर बिबास) और उनकी मां शिरी बिबास का शव सौंपा था, जांच में पता चला है कि वो शव बच्चों की मां यानि शिरी बिबास का नहीं है. शिरी बिबास ही नहीं किसी भी बंधक का वो शव नहीं है. अगर बंधकों का वो शव नहीं है तो हमास ने इजरायल को किसका शव सौंपा है. हमास की इस करतूत से इजरायल भड़का हुआ है और वादाखिलाफी का आरोप लगाया है. शिरी का शव नहीं होने से ये भी कहा जा रहा है कि हो सकता है शिरी जीवित हों और हमास के कब्जे में हों. आईडीएफ ने शिरी को लौटाने की मांग की है.
हमास ने नहीं लौटाया शिरी बिबास का शव- आईडीएफ
इजरायली सेना ने शुक्रवार सुबह बताया, कि “बंधक बनाए गए दो बच्चों के शवों की पहचान कर ली गई है लेकिन हमास की ओर से सौंपा गया एक अन्य शव इन बच्चों की मां का नहीं है. आईडीएफ ने कहा, दो बच्चों- एरियल और केफिर बिबास के शवों की पहचान ‘नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक मेडिसिन’ ने इजरायल पुलिस के सहयोग से की और उनके परिवारों को सूचित कर दिया गया है. बंधक बनाए गए इन बच्चों नवंबर 2023 में हत्या कर दी गयी थी. लेकिन बच्चों के साथ सौंपा गया एक अन्य शव उन लड़कों की मां शिरी बिबास या किसी अन्य बंधक का नहीं है.”
हमास, बंधकों के साथ शिरी को घर वापस भेजे- इजरायल
सवाल उठ रहा है कि अगर वो शिरी बिबास का शव नहीं है, तो क्या शिरी बिबास जीवित हैं, और हमास के कब्जे में हैं. इजरायली सेना ने शुक्रवार की सुबह एक बयान में कहा, “हमास ने समझौते का गंभीर उल्लंघन किया है. समझौते के तहत हमास चार मृतक बंधकों को वापस करने के लिए बाध्य है.”
सेना के मुताबिक, “हम मांग करते हैं कि हमास हमारे सभी बंधकों के साथ शिरी को भी घर वापस भेजे.”
शिरी बिबास का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाया गया
बच्चों के शवों की फॉरेंसिक जांच के मुताबिक, “नवंबर 2023 में आतंकवादियों के जरिए कैद में क्रूरतापूर्वक हत्या कर दी गई थी, उस वक्त छोटा बच्चा महज 9 महीने का था.”
संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत डैनी डैनन ने कहा, ‘‘हमास ने ना केवल एरियल और केफिर बिबास (चार वर्षीय और 10 माह के बच्चों) की निर्मम हत्या की, बल्कि उनकी मौत के बाद भी हर बुनियादी नैतिक मूल्य का उल्लंघन करना जारी रखा’’ इजरायली राजदूत ने कहा, “इजरायल मांग करता है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद इस जघन्य अपराध की निंदा करे और बच्चों मां शिरी बिबास को उसके परिवार के पास तुरंत वापस भेजने की मांग करे.”
इजरायल के दावे पर हमास ने चुप्पी साधी है, कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. युद्ध विराम के समझौते के तहत शनिवार को हमास को 6 और जीवित बंधकों को छोड़ना है.