एक साल लंबी जंग में इजरायल ने आतंकी संगठन हमास के आखिरी टॉप कमांडर याह्या सिनवार को भी आखिरकार मार गिराया है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने सिनवार के मारे जाने की पुष्टि कर दी है, जो गाजा की एक बिल्डिंग में अपने दो साथियों के साथ छिपा हुआ था.
हाल ही में सिनवार को हमास की मिलिट्री विंग के साथ-साथ राजनीतिक प्रमुख का पद भी दिया गया था. क्योंकि जुलाई के महीने में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने ईरान की राजधानी तेहरान में हमास के पॉलिटिकल लीडर इस्माइल हानिया को बेहद ही सर्जिकल ऑपरेशन में मार गिराया था.
याह्या सिनवार ही हमास का वो चीफ है जिसने पिछले साल 7 अक्टूबर (2023) को इजरायल में बड़े आतंकी हमले की साजिश रची थी. सिनवार वही आतंकी है, जिसके खात्मे की इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई थी.
वर्ष 2017 में हमास की मिलिट्री विंग की कमान संभालने वाले सिनवार ने 7 अक्टूबर की साजिश रची थी और उसे अमली जामा पहनाया था. इजरायल पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में 1200 इजरायली नागरिकों का नरसंहार किया गया था और सैकड़ों की तादाद में लोगों को घायल किया गया था.
आतंकी हमले के बाद सिनवार की प्लानिंग के मुताबिक, हमास के आतंकी करीब 200 इजरायली नागरिकों को अगवा करके अपने साथ ले गए थे. इनमें से करीब 100 अभी भी हमास की कैद में हैं. इन बंधकों की तलाश में आईडीएफ राफा सहित पूरे गाजा के एक-एक घर को खंगाल रही है, जिसके चलते पिछले एक साल से इजरायल-हमास युद्ध खत्म नहीं हो पा रहा है.
हालांकि, आईडीएफ ने ये जरूर बताया कि गाजा की जिस बिल्डिंग में सिनवार को ढेर किया गया है उसमें किसी इजरायली बंधक को नहीं रखा गया था. माना जा रहा है कि राफा में एक संदिग्ध बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई करते वक्त टैंक के गोले से हमला किया गया था. टैक के गोले से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा था. इसके बाद इजरायली सैनिकों ने बिल्डिंग में छिपे तीन आतंकियों को ढेर कर दिया. इनमें से एक की पहचान सिनवार के तौर पर हुई.
लेबनान में हमास के समर्थक आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के खिलाफ चल रहे ग्राउंड ऑपरेशन के बावजूद आईडीएफ ने गाजा में अपने कार्रवाई बंद नहीं की थी. यही वजह है कि गाजा में सिनवार को ढेर कर दिया गया है.
आईडीएफ की पुष्टि से पहले ही सोशल मीडिया पर सिनवार के क्षत-विक्षप्त शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. उसके दांतों और कानों की बनावट के साथ ही चेहरे पर मस्से से सिनवार की पुष्टि लगभग हो गई थी. बाद में आईडीएफ ने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) अकाउंट पर सिनवार के मारे जाने का आधिकारिक ऐलान किया. सिनवार के मारे जाने की पुष्टि करने वाली डीएनए रिपोर्ट भी सामने आई है. (https://x.com/neeraj_rajput/status/1846917729242034390)
सिनवार के मारे जाने के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने साफ कहा कि हम अपने दुश्मनो का पीछा कर मारते रहेंगे.
गैलेंट ने कहा कि सिनवार किसी कमांडर की मौत नहीं मरा है. बल्कि एक ऐसे इंसान की तरह मरा है जो सिर्फ अपने बारे में सोचता था. उसे गाजा के आम लोगों की कोई फिक्र नहीं थी.
इजरायल के रक्षा मंत्री ने दो टूक कहा कि जो भी इजरायली नागरिकों या हमारे सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाएगा या हमारे परिवारों को बंधक बनाएगा, हम उसे नहीं छोड़ेंगे.
गैलेंट ने कहा कि ये गाजा के लोगों के लिए भी संदेश है कि जिस व्यक्ति के चलते पूरे गाजा में तबाही आई और लोगों को बुरी परिस्थितियों से गुजरना पड़ रहा है, वो मारा जा चुका है.
पिछले एक साल में इजरायल-हमास युद्ध में करीब 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और एक लाख से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. इजरायल के हमले से पूरा गाजा तबाह हो चुका है. लेकिन इजरायल ने साफ कह रखा है जब तक बाकी बंधकों का कोई अता-पता नहीं चलता, जंग जारी रहेगी.