अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों का इंतजार खत्म हुआ. ट्रंप ने एक बार फिर राष्ट्रपति बनकर रिकॉर्ड बना लिया है. जैसे ही डोनाल्ड ट्रंप ने 47वें अमेरिका राष्ट्रपति पद के लिए शपथ ली, फैन्स खुशी में झूम गए.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ ली. ट्रंप के इस शपथ समारोह का दुनिया भर के कई बड़े नेता, कारोबारी और नामचीन हस्तियां साक्षी बने. तकरीबन 40 साल बाद अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ का समारोह इनडोर हुआ है. कड़कड़ाती ठंड के बीच राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में दुनियाभर से नेता, अभिनेता, उद्योगपति पहुंचे.
दुनिया के ये बड़े नेता शपथ ग्रहण में शामिल हुए
डोनाल्ड ट्रंप ने सिर्फ दोबारा जीत कर ही रिकॉर्ड नहीं बनाया बल्कि विश्व के कई बड़े नेताओं को भी अपने शपथ ग्रहण में बुलाकर रिकॉर्ड तोड़ा है. ऐसा पहली बार हुआ है कि अमेरिका ने अपने राष्ट्रपति के शपथ समारोह में कट्टर प्रतिद्वंदी चीन को आमंत्रित किया. ट्रंप के शपथ समारोह में शी जिनपिंग की जगह उपराष्ट्रपति हान झेंग शामिल हुए.
भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर ने किया. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली शामिल हुए.इसके अलावा इक्वाडोर के राष्ट्रपति डैनियल नोबोआ, अल सल्वाडोर के प्रेसिडेंट नायब बुकेले, ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो, पोलैंड के पूर्व पीएम माटेउज मोराविक और ब्रिटन की रिफॉर्म पार्टी के नेता नाइजल फराज शामिल हुए.
मशहूर उद्योगपति और बिलेनियर्स भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे
ट्रंप के शपथ ग्रहण दौलतमंदों को जमावड़ा रहा. चुनाव के दौरान ट्रंप के पक्ष में अपना खजाना खोलने वाले में एक्स के मालिक एलन मस्क, अमेजॉन के मालिक जेफ बेजोस, मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के मालिक टिम कुक, गूगल चीफ सुंदर पिचाई, ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन और टिक-टॉक के मालिक शॉ च्यू शपथ समारोह में शामिल हुए. भारत से डोनाल्ड ट्रंप ने मुकेश और नीता अंबानी को आमंत्रित किया था.
अंबानी परिवार के ट्रंप परिवार के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. ट्रंप की बेटी इवांका, उनके पति जेरेड कुशनर और उनकी सबसे बड़ी बेटी अरबेला रोज उन मशहूर हस्तियों में शामिल थीं, जो मार्च, 2024 में गुजरात के जामनगर में अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत और मंगेतर राधिका मर्चेंट के तीन दिवसीय विवाह-पूर्व समारोह में शामिल हुए थे.
अमेरिका के कई बड़े नेता भी शपथ ग्रहण में पहुंचे
अमेरिका के भी कई पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व उप राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, हिलेरी क्लिंटन और जो बाइडेन इस समारोह का हिस्सा में शामिल हुए.