यूक्रेन के खिलाफ जंग में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को मिला है हॉलीवुड स्टार स्टीवन सेगल का साथ. सेगेल ने पुतिन से यूक्रेन के खिलाफ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन में हिस्सा लेकर रूस के लिए बलिदान देने की इच्छा जताई है.
एक पेशेवर मार्शल आर्टिस्ट के साथ ही स्टीवन सेगल रूस के विदेश मंत्रालय के अमेरिका के साथ मानवीय संबंधों के लिए विशेष प्रतिनिधि के तौर पर भी कार्यरत हैं. अमेरिका में रहने वाले सेगेल अपने पैतृक-जड़ों को रूस के व्लादिवोस्तोक शहर में होने का दावा करते हैं. पुतिन के करीबी माने जाने वाले सेगेल ने रूस की नागरिकता भी ले रखी है.
हाल ही में प्रसारित हुए एक डॉक्यूमेंट्री में सेगेल ने इस बात का दावा किया है कि फरवरी 2022 में यूक्रेन के खिलाफ स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन (आक्रमण) के तुरंत बाद उन्होंने पुतिन को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में सेगेल ने रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ लड़ने की इच्छा जताई थी.
90 के दशक में हार्ड टू किल (1990), अंडर सीज (1992) और द पैट्रियट (1998) जैसी फिल्मों के जरिए हॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाने वाले सेगेल ने पत्र के जरिए पुतिन को अपना समर्थन जताया था.
सेगेल अकेले अमेरिकी सेलिब्रिटी नहीं है जिन्होंने रूस और पुतिन को समर्थन के साथ ही यूक्रेन पर हमले को सही ठहराया है. जाने माने अमेरिकी पत्रकार टकर कार्लसन ने भी इसी साल के शुरुआत में पुतिन का इंटरव्यू कर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. इसके लिए टकर को अमेरिकी न्यूज चैनल की नौकरी से हाथ भी धोना पड़ा था. किसी यूएस चैनल ने पुतिन का इंटरव्यू दिखाने से इंकार कर दिया तो टकर ने अपने ट्विटर (एक्स) और यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू को प्रसारित किया, जिसने व्यूज के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति (और राष्ट्रपति पद के दावेदार) डोनाल्ड ट्रंप और हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डि कैपरियो को भी पुतिन का प्रशंसक माना जाता है. ट्रंप ने तो राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद यूक्रेन को दी जाने वाली अमेरिकी फंडिंग और हथियारों की सप्लाई पूरी तरह बंद करने का ऐलान कर दिया है.