याह्या सिनवार की मौत के बाद इजरायली डिफेंस फोर्स ने जारी किया है एक नया वीडियो. ये वीडियो पिछले साल 7 अक्टूबर के हमले से ठीक पहले का है. याह्या सिनवार वही हमास का चीफ है जिसके इशारे पर इजरायल में इतने बड़े हमले की प्लानिंग की गई और उसे अंजाम दिया गया. इजरायली डिफेंस फोर्स ने याह्या सिनवार का जो वीडियो जारी किया है, वो 6 अक्टूबर 2023 की रात तकरीबन 10.44 मिनट का है. इसमें याह्या सिनवार अपने परिवार के साथ दिखा था और हमले के पहले अपने और परिवार के लिए सुरक्षित जगह तलाश की थी.
इजरायली पलटवार से पहले सुरक्षित टनल में ली थी सिनवार ने शरण
आईडीएफ ने 6 अक्टूबर का वीडियो जारी किया है जिसमें सिनवार को अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक अंडरग्राउंड सुरंग में चलते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में उसे बंकर तक सप्लाई बैग ले जाते हुए दिखा.
फुटेज शेयर करने वाले आईडीएफ प्रवक्ता नदव शोशानी ने लिखा, 7 अक्टूबर के नरसंहार से कुछ घंटे पहले सिनवार अपने नागरिकों के साथ सुरंग में छिपा हुआ था और अपने आतंकवादियों द्वारा की जाने वालीं हत्याएं, अपहरण और बलात्कार देखने की तैयारी कर रहा था. इजरायल सेना का दावा है कि सिनवार पिछले एक साल से गाजा में टनल में रह रहा था और वह गाजा से भागने की फिराक में था. (https://x.com/IDF/status/1848034545204883512)
सिनवार की पत्नी के हाथ में था 32000 डॉलर का पर्स
आईडीएफ ने जो सुरंग का वीडियो जारी किया है, उसमें उसकी पत्नी ने सबका अपनी ओर ध्यान खींचा. याह्या सिनवार के साथ कुछ बच्चे और हिजाब और बुर्के में पत्नी नजर आई थी. IDF प्रवक्ता एड्रेई ने एक्स पर सिनवार की पत्नी का फोटो डालते दावा किया- याह्या सिनवार की पत्नी के हाथ में 32,000 डॉलर की कीमत वाला बिर्किन बैग था.
आईडीएफ के प्रवक्ता अद्रेई ने पत्नी के पर्स का स्क्रीनशॉट डालते हुए एक्स पर लिखा कि- जब गाजा के लोगों के पास खाने के लिए पैसे नहीं हैं, हम याह्या सिनवार और उनकी पत्नी को एक बिर्किन बैग पकड़े हुए देख सकते है. एड्रेई ने पोस्ट में पूछा, क्या 6 अक्टूबर को सिनवार की पत्नी उसके साथ सुरंग में बिर्किन के बैग के साथ थी, जिसकी कीमत 32,000 डॉलर है ?”
17 अक्टूबर को याह्या सिनवार की मौत की हुई पुष्टि
पिछले साल इजरायल पर हुए हमले के बाद से ही इजरायल ने हमास के चीफ याह्या सिनवार और हानिया की मौत की कसम खाई थी. जुलाई में ईरान के अंदर घुसकर इजरायल ने हानिया पर अटैक का ऐसा प्लान रचा जिससे हर कोई दंग रह गया. ईरानी फोर्स के गेस्ट हाउस में हानिया को इजरायल ने मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद हमास की पूरी कमान सिनवार के हाथों आ गई थी. अब गाजा में हुए एक और ऑपरेशन में इजरायली फोर्स ने याह्या सिनवार को भी मार गिराया है. (सिनवार ढेर, हमास का आखिरी किला ढहा)
आईडीएफ ने पिछले हफ्ते सिनवार का एक वीडियो जारी किया था जो उसके मरने से कुछ देर पहले रिकॉर्ड किया गया था. जिसमें ड्रोन को सिनवार ने छड़ी से मारने की कोशिश की थी. बाद में ड्रोन वीडियो में वह सिनवार घायल हालत में एक कुर्सी पर गिरा हुआ और धूल से सना हुआ नजर आ रहा था.