ऑस्ट्रेलिया में हुए आतंकी हमले के बाद अलग-अलग देशों में रह रहे यहूदियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं दुनियाभर के नेताओं ने इस आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले के खिलाफ सुर बुलंद किया है, वहीं न्यूजीलैंड और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भी इस हमले को बेहद परेशान करने वाला बताया है.
यहूदियों के त्योहार पर किए गए इस हमले के बाद ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी अल्बनीज ने देश को संबोधित किया है. ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने आतंकवाद को देश से खत्म करने की कसम खाई है.
ऑस्ट्रेलिया में नफरत की जगह नहीं, आतंकियों के टारगेट पर थे यहूदी: पीएम अल्बनीज
पीएम अल्बनीज ने अपने संबोधन में कहा, “बॉन्डी में जो तस्वीर सामने आई है, वो चौंकाने वाली और बेहद दुखद है. यह यहूदी नागरिकों को टारगेट करके किया गया हमला था. हमलावरों ने जानबूझकर यहूदियों के पवित्र त्योहार का दिन चुना. मेरी संवेदनाएं हर उस व्यक्ति के साथ हैं जो इससे प्रभावित हुआ है.”
पीएम ने कहा, “यहूदी लोगों पर किया गया अटैक, हर ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों पर किया गया हमला है. हर नागरिक गहरे सदमे में है, क्योंकि ये हमारे जीवन जीने के तरीक पर किया गया हमला है.”
अल्बनीज ने आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा, “हमारे देश में नफरत, हिंसा और आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है. मैं साफ कहना चाहता हूं कि हम इसे पूरी तरह खत्म करेंगे.”
भारत, ऑस्ट्रेलिया की जनता के साथ मजबूती से खड़ा है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने कहा कि “भारत की जनता की ओर से वे उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया है. इस दुख की घड़ी में भारत ऑस्ट्रेलिया की जनता के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है.”
ऑस्ट्रेलिया के साथ एकजुट हुआ यूरोप, फ्रांस, ब्रिटेन, ईयू ने जताया दुख
ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने “इस अटैक को बेहद परेशान करने वाला बताया है.” वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने “इस अटैक को यहूदी विरोधी आतंकी हमला कहा.” ईयू चीफ उर्सुला डेर लेयेन ने भी हमले की निंदा की तो आयरलैंड के पीएम ने कहा कि “ऐसे हमले को बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए.”
इसके अलावा जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रिया, स्वीडन, नॉर्वे, यूक्रेन समेत लगभग सभी देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की और ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रतिबद्धता जताई.
भारत में बढ़ाई गई यहूदी लोगों की सुरक्षा
ऑस्ट्रेलिया में हुए हमले के बाद भारत ने यहूदी लोगों की सुरक्षा बढ़ा दी है. आतंकी भारत में रह रहे यहूदियों और उनकी संस्थाओं को टारगेट कर सकते हैं.
आपको बता दें कि 14 दिसंबर यानि रविवार से ही यहूदियों का 08 दिवसीय त्योहार हनुक्का शुरु हुआ है.

