Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent Reports

भारत-बांग्लादेश: मछुआरों की अदला-बदली, क्या सुधरेंगे संबंध

द्विपक्षीय संबंधों में चल रही तल्खी के बीच, भारत और बांग्लादेश ने एक दूसरे के मछुआरों की अदला-बदली की है. भारत ने बांग्लादेश के 90 मछुआरों को रिहा कर अपने देश भेज दिया है. बांग्लादेश ने भी भारत के 95 मछुआरों को स्वदेश भेज दिया है.

इंडियन कोस्टगार्ड के दो जहाज आईसीजी वरद और आईसीजी अमृत कौर भारतीय मछुआरों को लेकर पश्चिम बंगाल पहुंच गया है.

कोस्टगार्ड के मुताबिक, भारतीय मछुआरों के साथ उनकी चार बोट्स को भी वापस भारत लाया जा रहा है.

बांग्लादेशी मछुआरों में वे 12 भी शामिल है जिनकी बोट हाल ही में भारत की समुद्री सीमा में डूब गई थी.

समंदर में फिशिंग के वक्त ये मछुआरे गलती से एक-दूसरे की समुद्री सीमा (इंटरनेशनल मैरीटाइम बाउंड्री लाइन) में दाखिल हो जाते हैं और गिरफ्तार कर लिया जाता है.

कोस्टगार्ड ने भारतीय मछुआरों को पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना (जिला) में मत्स्य पालन विभाग को सौंप दिया है.

कोस्टगार्ड के मुताबिक, “मछुआरों को सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करना और उन्हें उनके परिवारों के साथ एकजुट करना, भारतीय तटरक्षक का अनिवार्य   चार्टर है और अपने संकल्प “वयम् रक्षाम” की पुष्टि करता है.” (यूनुस सरकार का यूटर्न, बांग्लादेशी जज नहीं आएंगे भारत)