प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल में अंतरिम सरकार के गठन के लिए सुशीला कार्की को बधाई दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने सुशीला कार्की के अंतरिम प्रधानमंत्री बनने पर पहली प्रतिक्रिया देते हुए बधाई दी और नेपाल की शांति व स्थिरता की कामना की. नेपाल में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने सुशीला कार्की से मुलाकात करके बधाई दी है.
भारत का पड़ोसी देश होने के कारण नेपाल में स्थिरता और शांति होना भारत के लिए भी महत्वपूर्ण है. ऐसे में अब नेपाल की कमान अंतरिम पीएम सुशीला कार्की के हाथों में है.
इस सप्ताह नेपाल में सोशल मीडिया बैन के बाद जनरेशन ज़ी के आंदोलन के बाद हालात बदतर हो गए थे. हिंसा और आगजनी में राजधानी काठमांडू समेत कई शहर जल गए थे, 50 से ज्यादा लोगों की जानें चली गई थीं वहीं तत्कालीन पीएम के पी शर्मा ओली समेत मंत्रियों को इस्तीफा देकर जान बचाकर भागना पड़ा था.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी सुशीला कार्की को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर सुशीला कार्की को बधाई दी है. पीएम मोदी ने लिखा, ‘नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करने पर माननीय सुशीला कार्की जी को हार्दिक शुभकामनाएं. नेपाल के भाई-बहनों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए भारत पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.’
सुशीला कार्की से भारतीय राजदूत ने की मुलाकात
भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी सुशीला कार्की को बधाई दी है, कहा कि “भारत दोनों देशों और लोगों की भलाई और समृद्धि के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा.”
विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि “हम नेपाल में माननीय श्रीमती सुशीला कार्की के नेतृत्व में नई अंतरिम सरकार के गठन का स्वागत करते हैं. हमें उम्मीद है कि इससे शांति और स्थिरता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. एक करीबी पड़ोसी, एक लोकतंत्र और दीर्घकालिक विकास साझेदार के रूप में, भारत अपने दोनों देशों और लोगों की भलाई और समृद्धि के लिए नेपाल के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा।”
शुक्रवार रात को सुशीला कार्की को राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री पद की शपथ दिलाई. नेपाल में मार्च 2026 तक चुनाव होंगे. तब तक सुशीला कार्की अंतरिम प्रधानमंत्री बनी रहेंगी.
नेपाल की अंतरिम पीएम से काठमांडू में भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव ने मुलाकात की है और नेपाल की शांति की कामना की है.
भारत से ही सुशीला कार्की का संबंध
सुशीला कार्की का भारत से गहरा नाता रहा है. नेपाल के बिराटनगर में जन्मी सुशीला कार्की ने स्नातक करने के बाद 1975 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में दाखिला लिया था. कार्की ने बीएचयू से राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की, फिर 1978 में कार्की ने त्रिभुवन विश्वविद्यालय से कानून की पढ़ाई पूरी की. सुशीला कार्की का विवाह नेपाल कांग्रेस के मशहूर नेता दुर्गा प्रसाद सुबेदी के साथ हुआ था. दोनों की मुलाकात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में ही हुई थी, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.
सुशीला कार्की नेपाल की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं. सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई ऐतिहासिक मामलों की सुनवाई की और सरकार के खिलाफ अहम फैसले दिए.