Breaking News Conflict

वेनेजुएला के हालात पर भारत चिंतित, जयशंकर ने शांति का किया आह्वान

यूरोपीय देश से भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वेनेजुएला में अमेरिकी सैन्य कार्रवाई पर जताई है चिंता. लक्समबर्ग की आधिकारिक यात्रा के दौरान जयशंकर ने वेनेजुएला समेत वैश्विक संघर्षों पर खुलकर बात की है. 

विदेश मंत्री ने भारत-वेनेजुएला के गहरे संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि हम अमेरिकी सैन्य कार्रवाई और उसके बाद उत्पन्न संकट के बीच सभी पक्षों से वेनेजुएला के लोगों की भलाई एवं सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं.

वेनेजुएला की स्थिति पर हमारी नजर: जयशंकर

विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर इन दिनों यूरोप के देश लक्समबर्ग के दौरे पर हैं. जयशंकर ने लक्समबर्ग के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की है.

इस दौरान जयशंकर ने वेनेजुएला में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा, “भारत हाल के घटनाक्रम को लेकर चिंतित है. हम सभी संबंधित पक्षों से आह्वान करते हैं कि वो बैठकर ऐसी स्थिति बनाएं जो वेनेजुएला के लोगों के कल्याण और सुरक्षा के हित में हो.” 

जयशंकर ने भारत के साथ वेनेजुएला के संबंधों के बारे में बात करते हुए कहा, वेनेजुएसा के साथ भारत के लंबे समय से घनिष्ठ संबंध रहे हैं और भारत चाहता है कि वहां के लोग इस संकट से जल्द बाहर निकलें. 

कुछ देश मुफ्त में सलाह देते हैं, अपने देश की स्थिति नहीं देखते, जयशंकर का कटाक्ष

इस दौरान जयशंकर के एक बयान ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. बिना नाम लिए जयशंकर ने उन देशों पर कटाक्ष किया, जो खुद को विश्व का चौधरी बनते हैं.

जयशंकर ने कहा, “आज के समय में, देश वही करेंगे जिससे उन्हें सीधा फायदा होगा. वो आपको मुफ्त सलाह देंगे. अगर कुछ होता है, तो वो कहेंगे, कृपया ऐसा ना करें. अगर तनाव होता है तो हमें चिंता होती है.

ऑपरेशन सिंदूर का नाम लेकर विदेश मंत्री ने कहा, “कभी-कभी आप लोगों (वैश्विक नेताओं) को यह कहते हुए सुनते हैं कि हमें आपकी चिंता है. जैसा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हुआ था. अब, अगर आप उनसे पूछें, सच में, आपको चिंता है, तो आप अपने ही इलाके को क्यों नहीं देखते और खुद से पूछते कि वहां हिंसा का स्तर क्या है? लेकिन दुनिया का यही स्वभाव है. लोग जो कहते हैं, वह करते नहीं हैं. हमें इसे इसी भावना से स्वीकार करना होगा.”

भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी, हेल्पलाइन नंबर जारी

विदेश मंत्रालय ने वेनेजुएला में रह रहे भारतीय नागरिकों को अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही कहा गया है कि वो किसी भी तरह की परेशानी में वो भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.

एडवाइजरी में कहा गया कि सभी भारतीय जो किसी भी कारण से वेनेजुएला में हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अत्यधिक सावधानी बरतें. अपनी गतिविधियों को सीमित रखें और राजधानी काराकस में भारतीय दूतावास से संपर्क करें. 

विदेश मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी के साथ ही एक ईमेल आईडी और इमरजेंसी फोन नंबर भी जारी किए हैं. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस ईमेल आईडी cons.caracas@mea.gov.in और इमरजेंसी फोन नंबर +58-412-9584288 (व्हाट्सएप कॉल के लिए भी) के माध्यम से लोग कराकस के भारतीय दूतावास में संपर्क कर सकते हैं.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *