By Nalini Tewari
पाकिस्तान के फेल्ड (फील्ड) मार्शल असीम मुनीर ऑपरेशन सिंदूर में मिली मात के बाद भारत के नाम से खौफ खाए बैठे हुए हैं. असीम मुनीर पाकिस्तान के पहले सीडीएफ बनते ही भारत को गीदड़भभकी दी है.
असीम मुनीर ने पहले आधिकारिक समारोह में भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है. पाकिस्तानी सेना के जीएचक्यू हेडक्वार्टर से हेटस्पीच दी है. असीम मुनीर ने कहा है कि किसी भी भविष्य के आक्रमण के हालात में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पहले से भी ज्यादा “तेज़, कड़ी और तीव्र” होगी.
असीम मुनीर ने दी भारत को गीदड़भभकी
पाकिस्तान के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (सीडीएफ) नियुक्त किए जाने के बाद असीम मुनीर अहंकार में नजर आया है. पाकिस्तान की थलसेना, वायुसेना और नेवी का अधिकार मिलने के बाद अपने पहले भाषण में मुनीर ने कहा है कि “भारत किसी भ्रम में न रहे, किसी भी आक्रमण की स्थिति में पाकिस्तान की प्रतिक्रिया पहले से भी अधिक तेज और तीव्र होगी.”
पूरी दुनिया जानती है कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत के हाथों कैेसे पाकिस्तान पिटा था. बावजूद इसके मक्कार असीम मुनीर अपनी सेना की प्रोपेगेंडा जीत की झूठी तारीफ करते नहीं थका.
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के एयरबेस और आतंकी अड्डे उड़े, अब भी जारी रिपेयरिंग का काम
इस साल 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों को पाकिस्तानी आतंकियों ने बेरहमी से मार दिया था. पूरी दुनिया जानती है कि इस दुस्साहस के बदले हिंद की सेना ने ना सिर्फ पाकिस्तानी सेना की सरपरस्ती में पल रहे जैश ए मोहम्मद और लश्कर ए तैयबा के 09 आतंकी अड्डे ध्वस्त किए थे.
आतंकियों पर हुए एयरस्ट्राइक के बाद जब पाकिस्तानी सेना ने उछलने की कोशिश की तो भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को उड़ा दिए थे. पाकिस्तान को बुरी तरह मुंह की खानी पड़ी थी. सैटेलाइट इमेज से भी साबित हो चुका है कि पाकिस्तानी वायुसेना को भारत से इतनी मार पड़ी है, कि मई से अब तक रिपेयर काम चल रहा है.
पाकिस्तानी जनता को उल्लू बना रहा असीम मुनीर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की हुई फजीहत को बचाने के लिए असीम मुनीर ने पीएम शहबाज शरीफ पर दबाव बनाते हुए पहले खुद को फील्ड मार्शल बनवाया और फिर कानून में संशोधन करके सीडीएफ की कुर्सी हासिल कर ली है.
पाकिस्तान एक सबूत पेश नहीं कर पाया है कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसने भारत का एक कांच का टुकड़ा भी तोड़ा हो. असीम मुनीर और शहबाज सरकार सिर्फ पाकिस्तानी आवाम को उल्लू बना रही है, ताकि इस आड़ में बचे कुचे आतंकियों को पाकिस्तान में पाला पोसना जारी रहे.
पाकिस्तानी पीएम और असीम मुनीर का आपको एक और कारनामा बताते चलें, कि कैसे वो अपनी जनता को बेवकूफ बना रहे हैं. असीम मुनीर को जब फील्ड मार्शल बनाया गया तो पीएम शहबाज शरीफ ने उसे चीन की एक तस्वीर को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी एक्शन बताते हुए गिफ्ट किया था. लेकिन चंद मिनट में पोल खुल गई थी कि वो तस्वीर चीन की है पाकिस्तान की नहीं. बावजूद असीम मुनीर किस चर्बी का बना हुआ है और इसका ढीठपन देखिए कि भारत को उकसाने की कोशिश कर रहा है.

