Breaking News Conflict India-Pakistan

पाकिस्तान से लिया बदला, भारत की एयर-स्ट्राइक…ऑपरेशन सिंदूर ने पोंछे वीर नारियों के आंसू

भारत ने जो कहा, वो किया. समय भी खुद चुना, जगह भी खुद चुनी. आतंकियों की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने के लिए भारतीय वायुसेना और भारतीय थल सेना ने मिलकर पाकिस्तान पर की है बड़ी स्ट्राइक. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम के बैसरन घाटी में मारे गए 26 निर्दोष पर्यटकों की मौत का बदला पूरा किया गया है.

भारत ने ये अटैक आतंकी सगंठन लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के आतंकियों के हेडक्वार्टर और ठिकानों पर किया है. भारत के मोस्ट वांटेड हाफिज सईद और अजहर मसूद के ठिकानों को बर्बाद कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरस्ट्राइक को मॉनिटर किया. वहीं रक्षा मंत्री ने भारत माता की जय बोलकर हमारे जवानों का जोश बढ़ाया.

पीओके में 9 जगहों पर राफेल से एयर स्ट्राइक, स्कैल्प मिसाइल का इस्तेमाल

भारत ने पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, कोटली, बहावलपुर समेत 9 आतंकी ठिकानों को मिसाइल से हमले से तबाह कर दिया है, हमले के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. सड़कों पर लोग भागते नजर आए. भारत ने लड़ाकू विमान राफेल से आतंकी ठिकानों पर टारगेट किया. राफेल ने स्कैल्प मिसाइल से हमला किया है. आधी रात में एक रणनीति के तहत भारत ने एयरस्ट्राइक की. हाफिज सईद और अजहर मसूद के ठिकानों को टारगेट करते हुए भारत ने तबाही मचाई और लश्कर-जैश की कमर तोड़ दी है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. 

ऑपरेशन सिंदूर से सरकार ने पोंछे पर्यटकों की पत्नियों के आंसू

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पत्नियों के सामने उनके पतियों को मौत के घाट उतारा था. बेहद नजदीक से गोलियां मारकर सुहाग को उजाड़ा था. आतंकियों ने चुन-चुनकर हिंदुओं को टारगेट किया और पत्नियों से कहा था कि जाकर मोदी को बता देना.आतंकियों की इस कायराना हरकत से पूरे देश में आक्रोश था. लेकिन अब भारत ने इस घटना के 15 दिन के भीतर ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘ के जरिए इस हमले का बदला ले लिया है और ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों के आकाओं पर प्रहार करके वीर नारियों के आंसू पोंछ दिया है.

पाकिस्तान पर एक्शन, सेना ने क्या बयान दिया

ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना का कहना है कि “हमारी कार्रवाई केंद्रित और मापी हुई रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. सरकार की ओर से देर रात 1 बजकर 44 मिनट पर पाकिस्तान पर कार्रवाई की जानकारी दी.” सेना ने कहा, “ऑपरेशन के तहत, सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई और निर्देशित की गई थी.” सेना ने कहा, “भारत ने लक्ष्य चुनने और हमले करने के तरीके में काफी संयम बरता है.” मतलब भारत ने सोच-समझकर सिर्फ आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया, ताकि किसी और को नुकसान न हो.

पाकिस्तान के फाइटर जेट को मार गिराया गया

पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद भारत ने पाकिस्तान के खतरनाक फाइटर जेट एफ जेफ-17 को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. पाकिस्तानी फाइटर जेट ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की थी. लेकिन पहले से ही एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट था, जिसके बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान को पंपोर में मार गिराया गया है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. 

पाकिस्तान में मचा हड़कंप, एयरस्ट्राइक पर कबूलनामा

आतंकवाद पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के चलते पाकिस्तान ने बहावलपुर के अस्पतालों में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी गई है. ये वही बहावलपुर है, जहां पाकिस्तान ने आतंकियों को पाल रखा है. पाकिस्तान ने पांच ठिकानों पर हमला कबूल किया है. इसमें तीन पीओके और दो पाकिस्तान के पंजाब में हुए हैं. भारत के हमले में आतंकी सगंठन जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर भी तबाह हुआ है. 

शहबाज शरीफ ने बुलाई इमरजेंसी बैठक, एलओसी पर फायरिंग

पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतें भी शुरू कर दी हैं. उरी सेक्टर में भी पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू हो गई है, लोगों ने गोलाबारी की आवाजें भी सुनी हैं.वहीं भिंबर गली जहां पर भी एयरस्ट्राइक की गई है वहां पर पाकिस्तान की ओर से की गई फायरिंग का जवाब भारत के टैंक ने दिया है. वहीं भारत में एयर स्ट्राइक के बाद हाईअलर्ट है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *