Breaking News Conflict India-Pakistan

भारतीय सेना का Failed मार्शल पर कटाक्ष, हारने पर मिला प्रमोशन

ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान पर हुए प्रचंड प्रहार और नुकसान को लेकर वायुसेनाध्यक्ष के खुलासे के बाद थलसेनाध्यक्ष ने भी असीम मुनीर पर तंज कसा है. थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के फेल्ड (फील्ड) मार्शल असीम मुनीर के प्रमोशल पर बड़ा कटाक्ष किया है. जनरल द्विवेदी ने कहा, हारे आर्मी चीफ को फील्ड मार्शल की पदवी देकर हर पाकिस्तानी नागरिक के सामने ये दिखाने की कोशिश की गई है कि जैसे पाकिस्तान जीता हो.

नैरेटिव मैनेजमेंट के जरिए पाकिस्तान ने की जीत दिखाने की कोशिश

आईआईटी मद्रास (चेन्नई) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनरल द्विवेदी ने कहा कि “अगर आप किसी पाकिस्तानी से पूछें कि आप हार गए या जीत गए, तो वे कहेंगे कि हमारे चीफ फील्ड मार्शल बन गए हैं, यानी हम जीत गए होंगे, तभी तो वे फील्ड मार्शल बने हैं.”

थलसेना प्रमुख ने बताया कि किस तरह भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में शतरंज की बिसात बिछाई थी जिसमें कुछ नुकसान होने के बावजूद भारत को जीत हासिल हुई. लेकिन जनरल द्विवेदी ने पाकिस्तान के इंफो वॉर और फेक नैरेटिव को लेकर आगाह किया. 

हमारी सेना को खुली छूट दी गई: जनरल द्विवेदी

जनरल द्विवेदी ने कार्यक्रम में बताया कि “22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. इसके अगले दिन, 23 अप्रैल को शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व की एक अहम बैठक हुई. यह पहली बार था जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ, कहा- बस, अब बहुत हो चुका. तीनों सेनाओं के प्रमुख इस बात पर सहमत थे कि कुछ बड़ा कदम उठाना जरूरी है. हमें पूरी तरह फ्री हैंड दिया गया, आप तय कीजिए कि क्या करना है.”

जनरल द्विवेदी ने कहा, “यही वह भरोसा, राजनीतिक दिशा और स्पष्टता थी, जो हमने पहली बार देखी. इस तरह के स्पष्ट राजनीतिक समर्थन से सैनिकों का मनोबल बढ़ता है. यही कारण था कि हमारे आर्मी कमांडर्स ग्राउंड पर जाकर अपने विवेक से कदम उठा सके.”

हमने पाकिस्तान के 5 फाइटर जेट्स मारे- एयरफोर्स चीफ

शनिवार को वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम में खुलासा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट को मार गिराया था. इसके अलावा एक बड़े टोही (या इलेक्ट्रॉनिक इंटेलिजेंस) से जुड़े विमान को भी मार गिराया था. वायुसेना प्रमुख के मुताबिक, इन सभी पाकिस्तानी विमानों को हाल ही में रूस से प्राप्त हुई एस-400 मिसाइल प्रणाली से मार गिराया गया था.

एयर चीफ मार्शल के मुताबिक, मिलिट्री एविएशन के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि किसी विमान को 300 किलोमीटर दूर आसमान में मार गिराया गया है. यही वजह है कि एस-400 को गेम-चेंजर माना जा रहा है.

एयर चीफ सिंह ने ये भी बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान वायुसेना के जकोकाबाद एयरबेस पर हुए हमले में कुछ एफ-16 फाइटर जेट को भी नुकसान हुआ था. इसके अलावा एक सी-130 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट को भारतीय वायुसेना के हमले में नुकसान पहुंचा था. साथ ही पाकिस्तान के दो (02) कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (सरगोधा और नूर खान एयरबेस), छह (06) रडार सिस्टम और तीन (03) हैंगर (जेकोकाबाद सहित) को भी तबाह किया गया था.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.