TheFinalAssault Blog Alert Breaking News Nomadic Elephant में दिखी भारतीय जनरल की फिटनेस
Alert Breaking News Classified Conflict Geopolitics India-China LAC Reports Viral Videos

Nomadic Elephant में दिखी भारतीय जनरल की फिटनेस

Major General Prasanna Joshi along with Indian and Mongolian military officers during inaugural ceremony of Nomadic Elephant Exercise.

मेघालय के उमरोई में भारत और मंगोलिया की सेनाओं के बीच साझा युद्धाभ्यास ‘नोमैडिक-एलीफेंट’ शुरु हो गया है. बुधवार को उद्घाटन समारोह के दौरान सभी का ध्यान खींचा भारतीय सेना के 51 सब-एरिया के जीओसी मेजर जनरल प्रसन्ना जोशी ने. ये वहीं आर्मी ऑफिसर है जिनकी फिटनेस का वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेजर जनरल प्रसन्ना एक आर्मी जिम में ‘पुल-अप’ करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. करीब में ही जिम-इंस्ट्रक्टर और युवा सैनिक भी मौजूद है. इस दौरान वे बिना किसी मदद के नॉन-स्टॉप 25 पुल-अपस करते हैं. वहां मौजूद सैनिक भी मेजर-जनरल की फिटनेस की तारीफ करते नहीं थकते हैं. जैसे ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आया, हर कोई भारतीय सेना के टॉप जनरल्स (कमांडर्स) की फिटनेस को लेकर प्रशंसा करने लगे (https://youtube.com/shorts/gT2SC7AE3uU?si=-Ep7A5qSQU_ZtudH).

दरअसल, 51 सब-एरिया के अंतर्गत ही भारतीय सेना का मेघालय स्थित उमरोई ‘फोरेन ट्रेनिंग नोड’ आता है. ऐसे में जब बुधवार को भारत और मंगोलिया की सेनाओं के बीच नोमैडिक-एलीफेंट युद्धाभ्यास का 16 वां संस्करण शुरु हुआ (3-16 जुलाई) तो मेजर जनरल प्रसन्ना भी वहां मौजूद थे. उद्घाटन समारोह में भारत में मंगोलिया के राजदूत डंबाजाविन गनबोल्ड भी मौजूद थे. 

गुवाहटी (असम) स्थित रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता, लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि युद्धाभ्यास के दौरान “45 कर्मियों वाले भारतीय दल का प्रतिनिधित्व सिक्किम स्काउट्स की एक बटालियन तथा अन्य शाखाओं द्वारा किया जा रहा है. जबकि मंगोलियाई सेना का प्रतिनिधित्व 150 क्विक रिएक्शन फोर्स बटालियन के सैनिकों द्वारा किया जा रहा है.”

नोमैडिक एलीफेंट एक्सरसाइज एक वार्षिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो भारत और मंगोलिया में बारी-बारी से आयोजित किया जाता है. पिछला संस्करण जुलाई 2023 में मंगोलिया में आयोजित किया गया था.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, “इस अभ्यास का उद्देश्य संयुक्त राष्ट्र अधिदेश के अध्याय VII के तहत उप-पारंपरिक परिदृश्य में आतंकवाद विरोधी अभियान चलाने के लिए दोनों पक्षों की संयुक्त सैन्य क्षमता को बढ़ाना है. यह अभ्यास अर्ध-शहरी और पर्वतीय क्षेत्रों में किये जाने वाले प्रचालनों पर केंद्रित होगा.”

मंगोलिया का एक लंबा बॉर्डर चीन से सटा हुआ है. हालांकि, दोनों देशों ने सीमा-विवाद को एक हद तक सुलझा लिया है लेकिन इतिहास बताता है कि मंगोलिया और चीन में लंबा विवाद रहा है. क्योंकि भारत का चीन के साथ एक लंबा सीमा विवाद रहा है, ऐसे में भारतीय सेना का मंगोलियाई सेना के साथ साझा युद्धाभ्यास बेहद अहम हो जाता है (https://youtu.be/BbryzO_Or2A?si=v7wFWx1wc6qMD5eU).

Exit mobile version