Breaking News IOR Reports

समंदर में 2500 किलो ड्रग्स जब्त, MARCOS ने संदिग्ध बोट पर बोला धावा

हिंद महासागर में ड्रग्स तस्करों के खिलाफ भारतीय नौसेना ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2500 किलोग्राम के नशीले पदार्थ जब्त किए हैं. जब्त की गई ड्रग्स में हशीश और हेरोइन शामिल है. भारतीय नौसेना के आईएनएस तरकश युद्धपोत ने इस मिशन को अंजाम दिया है. खास बात ये है कि इनदिनों आईएनएस तरकश, यूएस नेवल फोर्सेज के नेतृत्व वाली कम्बाइंड मैरीटाइम फोर्स (सीएमएफ) के अंतर्गत एक एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहा था.

आईएनएस तरकश का ऑपेरशन, कम्बाइंड मैरीटाइम फोर्सेज का था हिस्सा

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता, कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक, आईएनएस तरकश अपने समुद्री सुरक्षा कर्तव्यों की पूर्ति के लिए इस साल जनवरी के महीने से पश्चिमी हिंद महासागर में तैनात है. यह संयुक्त कार्य बल (सीटीएफ-150) को सक्रिय रूप से अपनी सहायता दे रहा है, जो सीएमएफ का हिस्सा है. यह युद्धपोत बहुराष्ट्रीय बलों के संयुक्त नौसैन्य कार्रवाई अभ्यास ‘एनजैक टाइगर’ में भाग ले रहा है.

सीएमएफ का हेडक्वार्टर, खाड़ी देश बहरीन में है और इसमें भारत सहित कुल 46 देशों की नौसेनाएं सदस्य हैं. सीएमएफ का कमांडर, अमेरिकी की पांचवी फ्लीट (सेंट्रल कमान) का प्रमुख होता है और डिप्टी कमांडर, रॉयल नेवी (इंग्लैंड) का होता है.

टोही विमान पी8आई ने दी थी सूचना

नौसेना की मुंबई स्थित पश्चिमी कमान के अधीन, आईएनएस तरकश को 31 मार्च को गश्त के दौरान इंडियन नेवी के पी8आई विमान से पश्चिमी हिंद महासागर में कुछ बोट्स की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में कई सूचनाएं मिली थीं.

कार्रवाई के दौरान आईएनएस तरकश ने संदिग्ध जहाजों को रोकने के लिए अपना पैंतरा बदल दिया. आईएनएस तरकश ने आस-पास के सभी संदिग्ध जहाजों से व्यवस्थित रूप से पूछताछ करने के बाद पी8आई तथा मुंबई स्थित समुद्री परिचालन केंद्र के साथ समन्वित प्रयासों से एक संदिग्ध डाउ (नौका) को रोका और उस पर कार्रवाई की. इसके अतिरिक्त, आईएनएस तरकश ने संदिग्ध जहाज की गतिविधियों पर नजर रखने व क्षेत्र में आवागमन करने वाले अन्य जहाजों की पहचान करने के लिए अपना विशेष हेलीकॉप्टर रवाना किया.

मरीन कमांडो थे आईएनएस तरकश पर तैनात, मारी संदिग्ध बोट पर रेड

कार्रवाई के दौरान मरीन कमांडो (मार्कोस) के साथ एक विशेषज्ञ बोर्डिंग टीम संदिग्ध नौका पर चढ़ी और गहन तलाशी ली गई, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न सीलबंद पैकेट बरामद हुए. आगे की तलाशी और पूछताछ से पता चला कि जहाज पर विभिन्न कार्गो होल्ड तथा डिब्बों में 2500 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ मौजूद था. इसमें 2386 किलोग्राम हशीश व 121 किलोग्राम हेरोइन शामिल थे. (https://x.com/neeraj_rajput/status/1907315611182698605)

 नौसेना के मुताबिक, संदिग्ध डाउ को बाद में आईएनएस तरकश के नियंत्रण में लिया गया और चालक दल से उनकी कार्यप्रणाली तथा क्षेत्र में अन्य समान जहाजों की उपस्थिति के बारे में व्यापक पूछताछ की गई.

कमांडर मधवाल के मुताबिक, जब्त की गई ड्रग्स, समंदर में मादक पदार्थों की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों को रोकने और नियंत्रित करने में भारतीय नौसेना की प्रभावशीलता एवं कार्य कुशलता को रेखांकित करती है. साथ ही बहुराष्ट्रीय अभ्यासों में भारतीय नौसेना की भागीदारी का उद्देश्य हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में अंतर्राष्ट्रीय जल क्षेत्र में सुरक्षा, स्थिरता एवं समृद्धि को बढ़ावा देना है.