यूएस और रॉयल नेवी की तर्ज पर भारतीय नौसेना का स्वदेशी कैरियर बेटल ग्रुप (सीबीजी) दुनिया के सामने अपनी ताकत से रुबरु कराने के लिए तैयार है. इस साल गणतंत्र दिवस परेड के दौरान भारतीय नौसेना की झांकी में इसी स्वदेशी सीबीजी को दर्शाया गया है. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक भारत का ये सीबीजी ऑपरेशनली तैयार हो जाएगा.
भारतीय नौसेना के मुताबिक, इस साल कर्तव्य पथ पर सीबीजी की झांकी में स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत दिखाई पड़ेगा. इसके अलावा एस्कॉर्ट शिप, आईएनएस कोलकाता और आईएनएस शिवालिक होंगे जिनसे ब्रह्मोस मिसाइल लॉन्च होती ही दिखाई गई है. विक्रांत पर स्वदेशी फाइटर जेट एलसीए (नेवी) और एएलएच हेलीकॉप्टर होंगे. साथ ही झांकी में कलवरी क्लास सबमरीन और जीसैट-7 रुकमणी सैटेलाइट दिखाई पड़ेगी. नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर जुई भोपे ने टीएफए से खास बातचीत में बताया झांकी के जरिए भारत की शिप-बिल्डिंग, एयरोस्पेस, मिसाइल और रॉकेट निर्माण की क्षमता को प्रदर्शित किया जाएगा. नौसेना ने झांकी का मॉडल मीडिया के सामने पेश किया है.
सितंबर 2022 में भारतीय नौसेना का स्वदेशी विमान-वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रांत बनकर तैयार हो गया था. लेकिन उस पर तैनात करने के लिए भारत के पास फिलहाल कोई डेक बेस्ड एयरक्राफ्ट नहीं है. एलसीए (नेवी) सिंगल इंजन लड़ाकू विमान हैं. ऐसे में इस स्वदेशी एयरक्राफ्ट को इंडियन नेवी ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल करेगी. विक्रांत पर तैनात करने के लिए भारत ने फ्रांस से राफेल (रफाल) लड़ाकू विमान के 26 मरीन वर्जन लेने का प्लान तैयार किया है. ऐसे में इस साल के अंत तक माना जा रहा है कि भारत का स्वदेशी कैरियर बेटल ग्रुप ऑपरेशनली तैनात हो जाएगा.
कैरियर बेट ग्रुप को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल कर भारतीय नौसेना दुनिया को अपनी समुद्री-ताकत से भी परिचय कराना चाहती है. क्योंकि हिंद महासागर (अरब सागर सहित) की सुरक्षा के लिए नौसेना खुद को नेट सिक्योरिटी प्रोवाइडर घोषित कर चुका है. इजरायल-हमास जंग के चलते रेड सी (लाल सागर) में ईरान समर्थित यमन के हूती विद्रोही आए दिन इजरायल और अमेरिका के व्यापारिक जहाज, ऑयल टैंकर और युद्धपोतों पर ड्रोन अटैक कर रहे हैं. साथ ही सोमालिया के समुद्री-दस्यु भी एक बार फिर से हॉर्न ऑफ अफ्रीका में एक्टिव हो गए हैं. सोमालियाई समुद्री-लुटेरों ने मर्चेंट वैसल्स को लूटना और अगवा करना शुरु कर दिया है. भारतीय नौसेना ने सोमालियाई लुटेरों की कोशिशों को कई बार नाकाम किया है.
भारतीय नौसेना के कंट्रोलर (पर्सनल सर्विसेज) वाइस एडमिरल गुरचरण सिंह के मुताबिक, इस साल कर्तव्य पथ पर निकलने वाली झांकी में स्वदेशी सीबीजी के साथ नारी शक्ति इन इंडियन नेवी–ऑल रैंक, ऑल रोल्स को भी दर्शाया गया है. क्योंकि इस साल की परेड में नारी शक्ति ही मुख्य थीम है. इस झांकी पर लेफ्टिनेंट कमांडर भोपे के साथ-साथ लेफ्टिनेंट कमांडर प्रशांत और लेफ्टिनेंट कमांडर नितेष के एस भी तैनात होंगे.
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |