Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent Reports

शेख हसीना को राजनीतिक मंच नहीं देंगे: भारत

बांग्लादेश की यात्रा से लौटे विदेश सचिव विक्रम मिसरी के एक बयान से भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव कम हो सकता है. विक्रम मिसरी ने कहा है कि “भारत शेख हसीना के उन बयानों का समर्थन नहीं करता है, जो उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के लिए कहे हैं.”

अगस्त में भारत में रह रहीं बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार की आलोचना की थी. बुधवार को हालांकि सांसद शशि थरूर की अध्यक्षता वाली विदेश मामलों की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी के सामने विक्रम मिसरी ने बताया कि “शेख हसीना की आलोचना भारत और बांग्लादेश के संबंधों के बीच छोटी अड़चन बना हुआ है.”

हसीना को भारत ने राजनीतिक गतिविधि के लिए मंच नहीं दिया: विक्रम मिसरी

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संसद की स्टैंडिंग कमेटी को ब्रीफ करते हुए भारत का रुख साफ किया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा है कि “बांग्लादेश के साथ भारत के संबंध किसी एक राजनीतिक दल या सरकार तक सीमित नहीं है. भारत का ध्यान बांग्लादेश के लोगों पर केन्द्रित है. शेख हसीना ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पर टिप्पणी अपने निजी संचार उपकरणों (प्राइवेट कम्यूनिकेशन डिवाइस) से कर रही हैं. 

विदेश सचिव के मुताबिक, “भारत सरकार ने शेख हसीना को ऐसा कोई मंच या सुविधा नहीं दी है, जिससे वो भारत की जमीन से अपनी राजनीतिक गतिविधियां चला सकें.”

विक्रम मिसरी ने ये भी कहा कि “दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना भारत के परंपरा का हिस्सा है.”

बांग्लादेश के विदेश सचिव ने जताई थी आपत्ति

विदेश सचिव मिसरी का बयान इस लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि ढाका में उनके बांग्लादेशी समकक्ष जसीम उद्दीन ने शेख हसीना के बयानों पर आपत्ति जताई थी. शेख हसीना ने ऑडियो जारी करके अंतरिम सरकार की आलोचना की थी.

बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जसीम उद्दीन ने इसी हफ्ते ढाका दौरे पर गए विदेश सचिव मिस्री से मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि भारत सरकार से ये कहा गया है कि “वो शेख हसीना को बताए कि बांग्लादेश की सरकार को उनका भारत में भाषण देना पसंद नहीं है. शेख हसीना भारत में रहकर भाषण दे रही है, जो हमारी सरकार को पसंद नहीं आ रहा है. विक्रम मिसरी ने इस मामले पर ध्यान दिया है.”

विक्रम मिसरी ने स्टैंडिंग कमेटी में और क्या कहा

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने संसद की स्टैंडिंग कमेटी से अपनी ढाका यात्रा के बारे में भी बयान साझा किया है. विक्रम मिसरी ने कहा कि उन्होंने अंतरिम सरकार को स्पष्ट किया है कि भारत का संबंध बांग्लादेश से ‘किसी विशेष पार्टी’ या सरकार से आगे बढ़कर है. 

विक्रम मिसरी ने कहा, “भारत बांग्लादेश की जनता के साथ संबंधों को प्राथमिकता देता है और हर सरकार के साथ मिलकर काम करता है. बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हुए हमले को लेकर भारत चिंतित है पर भारत के विरोध के बाद यह देखकर राहत हुई कि यूनुस सरकार ने हिंसा में शामिल 88 लोगों को गिरफ्तार किया है.”

विक्रम मिसरी ने ये भी बताया कि उनके ढाका दौरे से भारत और बांग्लादेश के संबंधों में सुधार आया है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.