Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism

आदमपुर बेस में मोदी, पस्त पाकिस्तान का निकला दम

भारत के लिए रणनीतिक तौर पर बेहद अहम आदमपुर एयरबेस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से पाकिस्तान को चेतावनी दी है. 

वायु योद्धाओं के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा, भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है. पाकिस्तानी फौज को हिंद की सेना ने बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सके. घर में घुसकर मारेंगे. बदले का एक मौका तक नहीं देते. हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलें, उनके बारे में सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी. 

नीति,नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है ऑपरेशन सिंदूर: पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस पर सुबह अचानक पहुंचकर पीएम मोदी ने जवानों में स्फूर्ति भर दी. पीएम ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य नहीं था. यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है. भारत युद्ध की भी धरती है और गुरु गोविंद सिंह जी की भी है. धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. जब हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छिना गया तो हमने आतंकियों को उनके घर में घुसकर कुचल दिया. वो कायरों की तरह छिपते रहे, लेकिन वो दिन भूल गए कि उन्होंने जिसे ललकारा है वो हिंद की सेना है.”

भारत पर नजर उठाने का मतलब है तबाही:पीएम मोदी

जवानों से पीएम मोदी ने कहा, “आपने उन्हें सामने से हमला करके मारा. आपने आतंक के तमाम बड़े अड्डे को मिट्टी में मिला दिया. 9 आतंकी ठिकाने बर्बाद कर दिए. 100 से ज्यादा आतंकियों की मौत हुई. आतंक के आकाओं को अब समझ आ गया है कि भारत की ओर से नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा और तबाही है. ऑपरेशन सिंदूर से आपने देश का आत्मबल बढ़ाया है. देश को एकता के सूत्र में बांधा है. आपने भारत की सीमाओं की रक्षा की है. भारत के स्वाभिमान को नई ऊंचाई दी है.”

हमारी एयरफोर्स ने दुश्मन को हक्का बक्का किया, 25 मिनट में टारगेट हिट करना अकल्पनीय है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ करते हुए वायुसेना की तारीफ की. कहा, “ये अभूतपूर्व है, अकल्पनीय है, अद्भुत है. हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान में डीप आतंकी अड्डों को टारगेट किया वो भी सिर्फ 20-25 मिनट के भीतर, बिल्कुल टारगेट को हिट करना ये सिर्फ मॉर्डन तकनीकी से लैस प्रोफेशनल आर्मी की कर सकती है. आपके जवाब से दुश्मन हक्का बक्का रह गया. उसको पता ही नहीं चला कि कब उसा सीना छलनी हो गया. हमारा लक्ष्य पाकिस्तान के भीतर आतंकियों को मारने का था, लेकिन पाकिस्तान ने अपने यात्री विमानों सामने करके जो साजिश रची, मैं कल्पना कर सकता हूं कि वो पल कितना कठिन होगा कि जब यात्री विमान दिख रहा है, मुझे गर्व है कि आपने बहुत सतर्कता से यात्री विमानों को नुकसान किए बिना उसका जवाब दे दिया औऱ कमाल कर दिया.”

पाकिस्तान का दुस्साहस और नापाक इरादे दोनों तबाह हुए:पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि, “मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप अपने लक्ष्यों पर बिल्कुल खरे उतरे. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों और एयरबेस ही तबाह नहीं हुए बल्कि उनके नापाक इरादे और दुस्साहस दोनों तबाह हुए. दुश्मनों ने इस एयरबेस के साथ-साथ हमारे अन्य एयरबेस पर भी हमले की कोशिश की, लेकिन पाक के नापाक इरादे हर बार नाकाम रहे. पाकिस्तान के ड्रोन उसके यूवी, पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट और उसकी मिसाइलें हमारे सशक्त एयर डिफेंस के सामने ढेर हो गए. मैं देश के सभी एयरबेस से जुड़े जवानों की हृदय से सराहना करता हूं. आपने बहुत शानदार काम किया है.”

हम दुश्मन को मिट्टी में मिलाना जानते हैं:पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दो टूक कहा, कि “अगर पाकिस्तान ने फिर से आतंकी गतिविधि या सैन्य दुस्साहस दिखाया तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे. ये जवाब अपने शर्तों पर, अपने तरीके से देंगे. इस निर्णय की आधारशिला और इसके पीछे छिपा विश्वास आप सबका धैर्य, शौर्य, साहस और सजगता है. हमें तैयार रहना है. हमे दुश्मन को याद दिलाते रहना है कि ये नया भारत है. ये भारत शांति चाहता है, लेकिन अगर मानवता पर हमला होता है तो ये भारत युद्ध के मोर्चे पर दुश्मन को मिट्टी में मिलना भी अच्छी तरह से जानता है.”

भारत की लक्ष्मण रेखा स्पष्ट, आतंकी हमला हुआ तो अपने तरीके से देंगे जवाब:पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा,आतंक के खिलाफ भारत की लक्ष्मण रेखा अब एकदम स्पष्ट है. अब फिर कोई टेरर अटैक हुआ तो भारत जवाब देगा और पक्का जवाब देगा. हमने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के समय देखा है. अब तो ऑपरेशन सिंदूर भारत का न्यू नॉर्मल है. भारत ने अब तीन सूत्र तय कर दिए हैं.”

पहला– भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों पर, अपने समय पर जवाब देंगे. 

दूसरा– कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा.

तीसरा– हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे. 

हमारी फौज न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है: पीएम मोदी

आदमपुर एयरबेस पर प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों की सराहना करते हुए कहा,भारत माता की जय की ताकत पूरी दुनिया ने देखी है. भारत माता की जय बोलने पर दुश्मन कांपने लगते हैं. भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. हमारी फौज न्यूक्लियर धमकी की हवा निकाल देती है. आज से अनेक दशक बाद भी जब भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी तो उसके सबसे प्रमुख अध्याय आप और आपके साथी होंगे. आप सभी वर्तमान के साथ ही देश की आने वाली पीढ़ियों की और उनके लिए भी नई प्रेरणा बन गए हैं. मैं वीरों की इस धरती से आज एयरफोर्स, नेवी और आर्मी के सभी जांबाजों, बीएसएफ के अपने शूरवीरों को सैल्यूट करता हूं. आपके पराक्रम की वजह से ऑपरेशन सिंदूर की गूंज पूरी दुनिया में है. हर भारतीय आपके साथ रहा है. आज हर देशवासी अपने सैनिक के परिवारों के प्रति कृतज्ञ है.”

हम हथियारों से नहीं डेटा और ड्रोन छिकाने में भी माहिर: पीएम मोदी

पीएम ने कहा, “दुनिया भी भारत के इस नए रूप को इस नई व्यवस्था को समझते हुए आगे बढ़ रही है. ऑपरेशन सिंदूर का एक-एक क्षण भारतीय सेनाओं की सामर्थ्य का गवाही देता है. नेवी ने समुद्र पर दबदबा बनाया, आर्मी ने बॉर्डर पर मजबूती दी और वायु सेना ने अटैक भी दिया और डिफेंड भी किया. बीएसएफ और दूसरे बलों ने भी अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन किया है. हमारी सभी सेनाओं के पास दुनिया की श्रेष्ठ टेक्नोलॉजी पहुंची है. नई टेक्नोलॉजी के साथ चुनौतियां भी होती हैं. उन्हें मेंटेन करना, उन्हें इस्तेमाल करना ये बहुत बड़ी स्किल है. आपने सिद्ध कर दिया है कि आप इस गेम में दुनिया में बेहतरीन हैं. भारत की वायु सेना अब सिर्फ हथियारों से नहीं डेटा और ड्रोन से भी छकाने में माहिर हो गई है. पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सिर्फ अपने सैन्य कार्रवाई को स्थगित किया है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *