Breaking News Middle East

पिरामिड पर चमकेगा भारत का सितारा, मिस्र पहुंच रहे हैं हिंद के सैनिक

ऑपरेशन सिंदूर में दमखम दिखाने के बाद भारतीय सेना के 700 से ज्यादा जांबाज मिस्र में बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास में हिस्सा लेंगे. अलास्का में अमेरिकी सैनिकों के साथ होने वाली ज्वाइंट ड्रिल से पहले भारतीय सेना इजिप्ट (मिस्र) के साथ ब्राइट स्टार 2025 में हिस्सा लेगी. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, पहली बार ब्राइट स्टार एक्सरसाइज (28 अगस्त-10 सितंबर) में, सेना के तीनों अंग यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना हिस्सा ले रहे हैं. 

मिडिल ईस्ट में बड़ा युद्धाभ्यास, भारतीय-अमेरिकी सैनिक रहेंगे साथ

अलास्का में यूएस आर्मी के साथ होने वाली साझा एक्सरसाइज से पहले भारतीय सेना, इजिप्ट में होने वाली ब्राइट स्टार एक्सरसाइज में भी अमेरिकी सेना के साथ हाथ मिलाने जा रही है. गुरुवार (28 अगस्त) से भारत के 700 सैनिक मिस्र में होने जा रही इस मल्टीलेटरल एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहे हैं. इससे पहले वर्ष 2023 में ब्राइट स्टार एक्सरसाइज में भारतीय वायुसेना ने हिस्सा लिया था.

अमेरिका का सेंटकॉम और इजिप्ट मिलकर आयोजित करते हैं युद्धाभ्यास

दो साल में एक बार होने वाले इस युद्धाभ्यास को इजिप्ट और अमेरिकी की सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) मिलकर आयोजित करते हैं. अमेरिका की ये वही सेंट्रल कमांड है, जिसके फ्लोरिडा स्थित हेडक्वार्टर में हाल ही में, पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने दौरा किया था. 

सेंट्रल कमांड का एरिया ऑफ ऑपरेशन पाकिस्तान से लेकर खाड़ी और पूरा मिडिल-ईस्ट क्षेत्र है. इस सेंट्रल कमांड के पूर्व कमांडर जनरल एरिक कुरिल्ला की असीम मुनीर से नजदीकियों के चलते ही अमेरिका और पाकिस्तान एक बार फिर से साथ हो गए हैं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इन नजदीकियों के चलते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का झुकाव पाकिस्तान की तरफ दिखाई पड़ा था. जनरल कुरिल्ला ने पाकिस्तान की तारीफ करते हुए आतंकवाद से पीड़ित देश बताया था, वहीं, इससे बदले पाकिस्तान ने अपने दूसरे सबसे बड़े सैन्य सम्मान से जनरल कुरिल्ला को सम्मानित किया था.

भारत का अच्छा सहयोगी है इजिप्ट

इजिप्ट के साथ भारत के पहले से ही मजबूत संबंध माने जाते हैं. पिछले साल ही इजिप्ट ब्रिक्स देशों के समूह में शामिल हुआ है, जिसमें भारत, रूस और चीन संस्थापक सदस्य हैं.  

जानकारी के मुताबिक, इस साल ब्राइट स्टार एक्सरसाइज में करीब 43 देशों के कुल आठ हजार (8000) सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. वर्ष 1980 से आयोजित होने वाली इस एक्सरसाइज का इस बार 19वां संस्करण है. वर्ष 1980 में ये इजिप्ट और अमेरिका के बीच होने वाली द्विपक्षीय एक्सरसाइज थी. लेकिन अब ये मल्टीनेशनल एक्सरसाइज में तब्दील हो गई है. मिडिल ईस्ट क्षेत्र की ये सबसे बड़ी मल्टीनेशनल एक्सरसाइज है, जिसे जल, थल और आकाश तीनों में एक साथ आयोजित किया जाता है.

रक्षा मंत्रालय ने संयुक्त युद्धाभ्यास पर क्या बताया

ब्राइट स्टार के बारे में जानकारी देते हुए भारत के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि एक्सरसाइज के दौरान सेना के तीनों अंगों की लाइव फायरिंग के जरिए ऑपरेशन्ल क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा. इसके अलावा कमांड पोस्ट एक्सरसाइज के जरिए ज्वाइंट प्लानिंग, साझा निर्णय लेना और ऑपरेशनल सहयोग दर्शाया जाएगा. साथ ही तीनों अंगों की हिस्सा लेने वाली सेनाओं के साथ शॉर्ट मिलिट्री ट्रेनिंग और एक्सपर्ट-विषय चर्चाएं भी आयोजित की जाएंगी.  

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस अभ्यास में भारतीय सशस्त्र बलों की भागीदारी क्षेत्रीय शांति, स्थिरता और सुरक्षा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है, साथ ही मित्र देशों के साथ संयुक्तता, अंतर-संचालन और सहयोग को बढ़ाती है.

इजिप्ट के बाद अमेरिकी सैनिकों के साथ अलास्का में होगा युद्धाभ्यास

1 सितंबर से अलास्का में भारत और अमेरिका की सेनाओं के बीच वार्षिक मिलिट्री एक्सरसाइज, युद्ध-अभ्यास होने जा रही है. इस एक्सरसाइज में भारत के 400 सैनिक हिस्सा ले रहे हैं. पिछले साल अमेरिकी सैनिक भारत आए थे, जिन्होंने राजस्थान के महाजन फील्ड में युद्धाभ्यास में हिस्सा लिया था.

इस बार की एक्सरसाइज इसलिए खास है, क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच रिश्ते तल्खी भरे हैं. अमेरिका ने रूस के साथ व्यापार करने के कारण भारत पर टैरिफ लगाया है. भारत ने भी साफ कह दिया है कि वो अमेरिकी दबाव के आगे झुकेगा नहीं. लेकिन दोनों देशों ने सैन्य परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सालाना युद्धाभ्यास को जारी रखा है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *