Alert Breaking News Reports

आग लगने के बाद INS Brahmaputra जहाज पलटा, मुंबई डॉकयार्ड में आया था Refit के लिए

मुंबई डॉकयार्ड में रीफिट के लिए आया भारतीय नौसेना का एक जंगी जहाज रहस्यमय परिस्थितियों में बंदरगाह की तरफ पलट गया है. घटना के बाद से एक नौसैनिक लापता बताया जा रहा है. आईएनएस ब्रह्मपुत्र युद्धपोत के एक तरफ पलटने की घटना रविवार को आग लगने के बाद सामने आई है. नौसेना ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम आईएनएस ब्रह्मपुत्र मल्टी रोल फ्रिगेट (युद्धपोत) में एक आग की घटना सामने आई थी. ये युद्धपोत, इन दिनों मुंबई स्थित नेवल डॉकयार्ड में रीफिट के लिए पहुंचा था.

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता, कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक, सोमवार सुबह नेवल डॉकयार्ड में तैनात फायर-फाइटर्स और बंदरगाह पर मौजूद युद्धपोतों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था. प्रवक्ता के मुताबिक, इसके बाद युद्धपोत में आग लगने के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया गया था.

सोमवार दोपहर को ब्रह्मपुत्र अचानक बंदरगाह की तरफ पलट गया. काफी मशक्कत के बाद भी युद्धपोत को सीधा करने की सभी कोशिशें नाकाम रही.

नौसेना के मुताबिक, जहाज में तैनात सभी नौसैनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. लेकिन एक नौसैनिक अभी भी लापता हैं. ऐसे में नौसैनिक की खोजबीन की जा रही है.

दुर्घटना के बाद सामने आई तस्वीरों से साफ है कि पलटने के बाद युद्धपोत को काफी नुकसान हुआ है (https://x.com/neeraj_rajput/status/1815403029853835695).

भारतीय नौसेना का आईएनएस ब्रह्मपुत्र फ्रिगेट करीब 125 मीटर लंबा है और इसका वजन करीब 4000 टन है. कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपयार्ड द्वारा निर्मित आईएनएस ब्रह्मपुत्र को वर्ष 2000 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. जहाज पर एक हेलीकॉप्टर भी तैनात किया जा सकता है. युद्धपोत, कई लंबी दूरी के मिशन और रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल रहा है.

मुंबई डॉकयार्ड पर किसी युद्धपोत के पलटने की ये कोई पहली घटना नहीं है. वर्ष 2016 में भी भारतीय नौसेना का आईएनएस बेतवा फ्रिगेट पलट गया था. करीब तीन महीने बाद अमेरिकी की एक प्राईवेट मरीन कंपनी की मदद से फिर युद्धपोत को सीधा किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *