Breaking News Reports Russia-Ukraine War

एलन मस्क के पुतिन से संबंध, जांच करे Pentagon

स्पेस-एक्स और ट्विटर (एक्स) के मालिक एलन मस्क के अमेरिका के नए कैबिनेट में शामिल होने के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है. अमेरिकी सीनेट (संसद के ऊपरी सदन) के दो सदस्यों ने एलन मस्क के रूस से संबंधों को लेकर पेंटागन से जांच करने की मांग की है.

सीनेटर जीन शाहीन और जैक रीड ने एलन पर सीधे तौर से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से सीधा संबंध रखने का आरोप लगाया है. सीनेटर का आरोप है कि एलन की सैटेलाइट कंपनी स्पेस-एक्स का पेंटागन (अमेरिकी रक्षा विभाग) सहित नासा और इंटेलिजेंस एजेंसियों से करोड़ों के करार हैं. ऐसे में अगर एलन का रूस से संबंध हैं तो उसकी जांच जरूरी है.

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की श्रेणी में शुमार एलन को अपनी नई कैबिनेट का हिस्सा बनाया है. ट्रंप ने एलन और विवेक रामास्वामी को साझा तौर से एक नई विभाग, डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफेसियंस (डीओजीई) की जिम्मेदारी सौंपी है. ये विभाग अमेरिकी ब्यूरोक्रेसी पर नजर रखने के अलावा यूएस बजट को कम करने जैसे सुधारों पर काम करने के लिए खड़ा किया गया है.

माना जा रहा है कि चुनावी अभियान में ट्रंप के एक्स पर समर्थन के लिए एलन को नए कैबिनेट में जगह दी गई है. लेकिन ट्रंप के सत्ता संभालने से पहले ही एलन के कैबिनेट में शामिल होने पर विवाद खड़ा हो गया है.  

एलन की कंपनी स्पेस-एक्स ही पिछले दो सालों से यूक्रेन को सैटेलाइट कम्युनिकेशन मुहैया करा रही है. क्योंकि रूस ने जंग के दौरान यूक्रेन के पारंपरिक कम्युनिकेशन सिस्टम को पूरी तरह तबाह कर दिया है.

एलन के खिलाफ रूस से संबंधों का मामला पिछले साल सामने आया था. उस वक्त एलन पर यूक्रेन के सैटेलाइट कम्युनिकेशन सिस्टम को बंद करने का आरोप लगा था. सफाई में एलन ने कहा था कि अगर स्पेस-एक्स ने ऐसा नहीं किया होता तो रूस, यूक्रेन पर परमाणु हमला कर सकता था. (एलन मस्क ने जेलेंस्की को बताया butcher, यूक्रेन के आर्मी चीफ ने भी कर दिया है नाराज)

दरअसल, यूक्रेन ने नाटो देशों की मदद से क्रीमिया पर मिसाइल अटैक की तैयारी की थी. लेकिन ऐन वक्त पर सैटेलाइट कम्युनिकेशन बंद होने से यूक्रेन को अपना प्लान छोड़ना पड़ा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *