Breaking News Geopolitics IOR

मुंबई डॉकयार्ड में ईरानी कैडेट, सेशेल्स को तटरक्षक बल ने सौंपी इंटरसेप्टर बोट

पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव के बीच ईरानी नौसेना के दो जहाज मुंबई पहुंचे हैं. ये दोनों जहाज ईरानी नौसेना के ट्रेनिंग बेड़े का हिस्सा हैं और इनमें 220 ऑफिसर-कैडेट सवार हैं. पिछले कुछ सालों में भारत और ईरान के बीच मैरीटाइम डोमेन में संबंध काफी मजबूत हुए हैं.

भारतीय नौसेना की पश्चिमी कमान (मुंबई) के मुताबिक, ईरान के आईआरआईएस बाओशेहर और आईआरआईएस लवन एक गुडविल और ट्रेनिंग मिशन पर भारत आए हैं. ये दोनों जहाज, ईरानी नौसेना के कैडेट-ऑफिसर्स के साथ प्रशिक्षण पर हिंद महासागर की यात्रा पर है.

ईरानी कैडेट करेंगे नेवल डॉकयार्ड का दौरा

मुंबई पहुंचने पर भारतीय नौसेना ने दोनों जहाज का स्वागत किया. ईरानी नौसेना के मिशन कमांडर कैप्टन मोहम्मद साबेरी और दोनों जहाज के कमांडिंग ऑफिसर्स ने पश्चिमी कमान के चीफ स्टाफ ऑफिसर (ऑपरेशन्स) रियर एडमिरल विद्याधर हरके से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान आपसी हित और ट्रेनिंग से जुड़े दोनों नौसेना के पाठ्यक्रम पर चर्चा हुई.

पश्चिमी कमान के मुख्य प्रवक्ता, कैप्टन मेहुल कार्निक के मुताबिक, ईरानी कैडेट ऑफिसर, नौसेना के डॉकयार्ड का दौरा करेंगे. साथ ही दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच स्पोर्ट्स और कुछ ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

गौरतलब है कि 20 फरवरी को जब आईआरआईएस बाओशेहर अरब सागर में था तो एक कैडेट ऑफिसर की तबीयत खराब हो गई थी. ऐसे में भारतीय नौसेना ने इंडियन कोस्टगार्ड की मदद से कैडेट को रेस्क्यू कर मुंबई स्थित आईएनएचएस अश्विनी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था.

कैप्टन कार्निक के मुताबिक, पिछले कई सालों में दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच संबंध काफी मजबूत हुए हैं. ईरानी नौसेना के ट्रेनिंग जहाज के मुंबई दौरे से मैरीटाइम डोमेन में संबंधों में काफी प्रगति हुई है.

सेशेल्स को तटरक्षक बल ने सौंपी इंटरसेप्टर बेस

हिंद महासागर में नेट सिक्योरिटी प्रोवाइडर की दिशा में भारत ने एक अहम कदम उठाते हुए सेशेल्स को एक जहाज सौंपा है.

भारत ने इंडियन कोस्टगार्ड की इंटरसेप्टर बोट सी-449 को सेशेल्स को सौंपा है. अब इस बोट को पीबी बाओडेयूस नाम दिया है. बुधवार को सेशेल्स में आयोजित कमीशनिंग सेरेमनी में सेशेल्स के राष्ट्रपति वावेल रामकलावन मौजूद थे. (https://x.com/IndiaCoastGuard/status/1894629838662897924)