भारत के करीबी रूस के एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 ने ऑपरेशन सिंदूर में जिस तरह से पाकिस्तान, तुर्किए और चीन के मिसाइल और ड्रोन की धज्जियां उड़ा दीं, उससे आईएसआई में मची हुई है खलबली.
पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी आईएसआई के एक रूसी जासूस को सेंट पीटर्सबर्ग में गिरफ्तार किया गया है, जो पाकिस्तान को एस 400 समेत सैन्य हेलिकॉप्टर से जुड़ी जानकारियां साझा कर रहा था.
रूस में पहली बार आईएसआई की इस तरह की साजिश पकड़ी गई है. रूसी एजेंसी ने पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क का भंडाफोड़ कर दिया है. रूसी नागरिक से पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं, जो पाकिस्तान की आतंकी मानसिकता को एक बार फिर से उजागर कर रहा है.
रूस में आईएसआई का जासूस, पकड़ी गई मुनीर का चाल
रूस ने पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की ओर से संचालित एक जासूसी नेटवर्क को पकड़ा है, जो रूस से एयर डिफेंस सिस्टम (संभवत एस 400) की तकनीक को बाहर तस्करी करने की कोशिश कर रहा था.
रूसी नागरिक को जासूसी के आरोपों में पकड़ा गया है, वह उन संवेदनशील दस्तावेज़ो को रूस से बाहर भेजने की कोशिश कर रहा था. वह जिन मिलिट्री टेक्नोलॉजी दस्तावेज तस्करी की कोशिश की, उसका इस्तेमाल रूसी मिलिट्री हेलीकॉप्टर और मिसाइल एयर डिफेंस सिस्टम विकसित करने में हुआ है.
मुनीर के कार्यकाल में रूस में बने उन एयर डिफेंस सिस्टम के डिजाइन की चोरी की कोशिश की है, जिसकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी सेना के ठिकानें तबाह हो गए थे.
एस 400 के अलावा मिलिट्री हेलीकॉप्टर पर भी आईएसआई की काली नजर
रूसी नागरिक ने पूछताछ में खुलासा किया है कि आईएसआई ने टर्मिनेटर, रूसी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट और असॉल्ट हेलीकॉप्टर की भी जानकारी मांगी थी.
बताया जा रहा है कि आईएसआई ने अपने रूसी एजेंट से एमआई 8एएमटीएसएचवी जिसे टर्मिनेटर कहा जाता है. ये रूसी मिलिट्री ट्रांसपोर्ट और असॉल्ट हेलीकॉप्टर का अपग्रेटेड वर्जन है. वहीं एमआई 18 एएमएसएचवी एक आर्कटिक वर्जन है, जो पोलर ऑपरेशन के लिए डिजाइन किया है. इन हेलीकॉप्टर्स में एक हीटिंग सिस्टम और लंबी दूरी के फ्लाई के लिए बड़े फ्यूल टैंक हैं.पाकिस्तानी जासूस ने इन्हीं हेलीकॉप्टर्स का ब्लूप्रिंट चुराया था.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही रूसी नागरिक पर नजर रखी जा रही थी. और फिर आईएसआई को संवेदनशील दस्तावेज सप्लाई करने से पहले ही रूसी एजेंसियों ने उसे सेंटपीटर्सबर्ग से धर लिया.
एस 400 की ऑपरेशन सिंदूर में रही है अहम भूमिका
पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान पर लिए गए एक्शन यानी ऑपरेशन सिंंदूर (06-10 मई) के दौरान रूसी एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 गेमचेंजर के तौर पर उभरा था. भारत और रूस ने वर्ष 2018 में हुई एस-400 मिसाइल सिस्टम के लिए 39 हजार करोड़ का करार किया था. यह दुनिया की सबसे सटीक एयर डिफेंस प्रणाली है. एस-400 मिसाइल सिस्टम की रेंज 40 से 400 किलोमीटर तक है.
एस-400 मोबाइल सिस्टम है यानी मिलिट्री-व्हीकल के ज़रिए इसे एक जगह से दूसरी जगह मूव किया जा सकता है. इसे फाइटर जेट, क्रूज, बैलिस्टिक मिसाइलों और हाइपरसोनिक हथियारों को नष्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह आसमान से घात लगाकर आते हमलों को पलभर में राख कर सकता है. इसके सामने दुश्मन टिक नहीं सकता, पावरफुल एयर डिफेंस सिस्टम के बल पर भारत न्यूक्लियर मिसाइलों को अपनी जमीन तक पहुंचने से पहले ही हवा में ही ध्वस्त करने में सक्षम है.

