Breaking News Indian-Subcontinent Reports

इस्लामाबाद में Shoot at Sight, पूरा पाकिस्तान हिंसा की चपेट में

खैबर पख्तूनख्वा में शिया और सुन्नी के बीच हिंसा अभी थमी भी नहीं थी कि इस्लामाबाद में इमरान खान के कार्यकर्ताओं का मार्च हिंसक हो गया है. हालात ऐसे बिगड़े हैं कि सेना ने शूट एट साइट के आदेश दे दिए हैं. हिंसक झड़प में चार रेंजर्स समेत छह लोगों की मौत हो गई है.

इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर हजारों समर्थक इस्लामाबाद की सड़कों पर उतरे हुए हैं. इस्लामाबाद के हालात बेकाबू नजर आते दिख रहे हैं. पाकिस्तान की राजधानी में ये हिंसा ऐसे वक्त में हो रही है जब बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद में हैं.

डी चौक में घुसे इमरान के समर्थक
बताया जा रहा है कि इमरान खान के सैकड़ों समर्थक इस्लामाबाद के डी-चौक में घुस गए हैं. पुलिस ने इमरान के समर्थकों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और सेना पर जमकर पत्थरबाजी की है. जिस जगह इमरान के समर्थक मौजूद हैं. वो इस्लामाबाद का सबसे हाई प्रोफाइल और संवेदनशील इलाका है. राष्ट्रपति भवन से पीएम ऑफिस, संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट भी डी चौक इलाके मे हैं.

पाकिस्तान सेना और पुलिस ने मीडियाकर्मियों से पूरे इलाके से दूर रहने को कहा है. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की है. वहीं अबतक चार सुरक्षाकर्मियों समेत छह लोगों की मौत हुई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

हद पार न करें प्रदर्शनकारी: पाकिस्तानी गृहमंत्री
पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा, “अगर प्रदर्शनकारी हाई सिक्योरिटी जोन में घुसने की कोशिश करते हैं तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा. डी चौक इलाका पहले से संवेदनशील है, क्योंकि बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको आधिकारिक यात्रा पर इस्लामाबाद में हैं.”

मोहसिन नकवी ने कहा, “प्रदर्शनकारी डी चौक की जगह इस्लामाबाद के ही संगजानी इलाके में धरना देने के लिए चले जाएं, नहीं तो सख्ती की जाएगी.”

पीटीआई कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने का अधिकार है: अमेरिका
यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने मंगलवार को बयान जारी किया है. मैथ्यू मिलर ने कहा कि ” पीटीआई कार्यकर्ताओं को शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का अधिकार है. पाकिस्तान ही नहीं, हम दुनिया के हर देश में फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन का समर्थन करते हैं.”

बुशरा बीबी पश्तूनों को भड़का रही हैं: पाकिस्तान सरकार
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जवानों की मौत पर नाराजगी जताई है. शहबाज शरीफ ने निर्देश दिया है कि दोषियों की पहचान करके कड़ी सजा दी जाए. वहीं पंजाब की सूचना मंत्री आजमा बुखारी ने कहा, “प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद जाते समय कई पुलिसकर्मियों को पकड़ लिया है और बंधक बना लिया है. बुशरा बीबी इस देश में आग लगा रही हैं. बुशरा बीबी अपने पति को रिहा करवाने के लिए पश्तूनों को भड़का रही हैं.”

आखिरी सांस तक इमरान और पाकिस्तान के लडूंगी: बुशरा बीबी
बुशरा बीबी ने एक वीडियो मैसेज जारी किया है. बुशरा बीबी ने अपने वीडियो मैसेज में कहा, “जब तक इमरान खान की रिहाई नहीं होगी तब तक यह मार्च खत्म नहीं होगा. मैं अपनी आखिरी सांस तक लड़ती रहूंगी, क्योंकि यह सिर्फ इमरान खान की लड़ाई नहीं है, बल्कि देश की लड़ाई है.” (पाकिस्तान ने काराकोरम हाईवे उड़ाया, CPEC बना जी का जंजाल)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *