Current News Middle East War

ईद पर गाजा में भीषण बमबारी, 60 से ज्यादा मौत

गाजा में ईद के दिन भी इजरायल का कहर टूटा है. गाजा में इजरायल की ओर से भीषण बमबारी की गई है. गाजा पट्टी के अलग-अलग इलाकों में की गई एयर स्ट्राइक में 60 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग गंभीर तौर पर घायल हुए हैं.

सीजफायर खत्म होने के बाद इजरायली सेना एक बार फिर से ग्राउंड एक्शन ले रही है. लिहाजा सोमवार को आईडीएफ ने गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर रफा के हिस्सों को खाली करने के आदेश दिए हैं, जिसके बाद राफा में अफरातफरी मच गई है. हमास ने ईद पर किए गए इजरायली हमलों की निंदा की है.

गाजा में इजरायली एक्शन, 60 से ज्यादा मौत

ईद पर गाजापट्टी में इजरायल ने भयंकर हमला किया है. एयरस्ट्राइक के साथ-साथ ग्राउंड एक्शन लिया जा रहा है. इजरायली फोर्स की ताजा बमबारी में तकरीबन 64 लोगों की मौत की खबर है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच इजरायल ने कहा है कि वो बंधकों को छुड़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. साथ ही आईडीएफ ने रफा खाली करने को कहा है. हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम खत्म हो चुका है, जिसके बाद इजरायल लगातार हमले कर रहा है. इजरायली हमले ऐसे वक्त में किए गए हैं, जब गाजा में पहली बार हमास के खिलाफ लोगों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया है. फिलिस्तीनी लोगों ने हमास के लोगों को गाजा से बाहर जाने की मांग की है. लोगों का आरोप है कि हमास के कारण उन्हें खाने-पीने की दिक्कतें हो रही हैं. 

रेड क्रिसेंट सोसाइटी के 14 मिसिंग लोगों के शव बरामद

हमास ने इजरायली हमलों की निंदा की है. हमास ने कहा है “इजरायली अटैक अमानवीय है. इस बीच फिलस्तीन रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने 14 लापता इमरजेंसी वर्कर्स के शव बरामद कि गए हैं.” हमास का आरोप है “कि पिछले सप्ताह इजरायली हमले में सभी लोग मारे गए थे. गौरतलब है कि इजरायल के अभी हमास के कब्जे में इजरायल के 59 बंधक हैं, जिनमें से 24 के जीवित होने का अनुमान है. इजरायल का कहना है कि जब तक सभी बंधक नहीं लौट आते तब तक हमला जारी रहेगा.

हमास के बिगड़े बोल, हथियार उठाने का आह्वान

हमास के नेता अबु जुहरी ने हमास के लोगों को हथियार उठाने को कहा है. हमास नेता ने कहा, “जहां भी हो, हथियार उठा लो. जुहरी ने ट्रंप के खिलाफ बयानबाजी करते हुए कहा. गाजा से फिलिस्तीनी लोगों को नहीं विस्थापित किया जा सकता है. इस घातक योजना के खिलाफ दुनिया के किसी भी कोने में हथियार उठा लें. एक गोली, चाकू, पत्थर, कुछ भी ना रोकें.” अबु जुहरी का ये बयान नेतन्याहू के उस बयान के बाद आया है, जब इजरायली पीएम ने “हमास नेताओं को एक और मौका देते हुए कहा था कि वो हथियार छोड़कर गाजा से बाहर चले जाएं.”

इजरायल को मिला नया खुफिया चीफ

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूर्व नौसेना कमांडर वाइस एडमिरल एली शार्विट को इजरायल की खुफिया एजेंसी शिन बेट का अगला प्रमुख नियुक्त किया है. एली शार्विट, रोनेन बार की जगह लेंगे. कैबिनेट ने इस महीने की शुरुआत में औपचारिक रूप से रोनेन को बर्खास्त करने के लिए मतदान किया था. नेतन्याहू के ऑफिस की ओर से कहा गया कि “शिन बेट के प्रमुख शार्विट ने हमास, हिजबुल्लाह और ईरान के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में प्रमुख भागीदारी निभाई है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.