हमास के सरेंडर करने वाले मोड के बाद गाजापट्टी में इजरायल के साथ जंग और भयानक हो गई है. इजरायली सेना, पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश के बाद आक्रामक है. पीएम नेतन्याहू ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक एक-एक बंधक रिहा नहीं हो जाता है, और हमास को पूरी तरह से खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक हमला करते रहेंगे.
पीएम नेतन्याहू के इसी निर्देशों के बाद रविवार को आईडीएफ ने बड़ी एयरस्ट्राइक की है, जिसमें 50 लोगों के मारे जाने की बात कही जा रही है,
अल मवासी पर इजरायल की बड़ी एयरस्ट्राइक
इजरायल ने रविवार को अल-मवासी क्षेत्र पर हमला किया, ये इलाकों में से एक जिसको अंतरराष्ट्रीय मानवीय क्षेत्र माना जाता है और युद्ध से बेघर हुए लोगों के लिए हमले से बचने का सेफजोन माना जाता है. अल-मवासी एक बहुत बड़ा निकासी क्षेत्र है, जंग के बाद एक यही क्षेत्र है, जहां थोड़ी बहुत मानवीव सुविधाएं उपलब्ध हैं. दक्षिण में राफा और खान यूनिस से भागे हजारों लोग भी अल-मवासी के शिविर में रह रहे हैं. फिलिस्तीन ने दावा किया है इस ताजा हमले में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
आपको बता दें, कि इजरायल ने कुछ दिन पहले अल-मवासी को खाली करने के आदेश दिए थे. माना जा रहा है कि इजरायल ने अल मवासी में इसलिए हमला किया है ताकि लोग दहशत में आएं और गाजा पट्टी छोड़कर दूसरे देशों में बसने के लिए राजी हों. अमेरिकी राष्ट्पति डोनाल्ड ट्रंप पूरे क्षेत्र पर कंट्रोल करना चाहते हैं, और लोगों को अस्थाई तौर पर दूसरे देशों में बसाना चाहते हैं.
मार्च से ही गाजापट्टी में हालत दयनीय, मानवीय सहायता पर लगी रोक
हमास और गाजा के बीच युद्धविराम खत्म होने के बाद आईडीएफ ने गाजा पट्टी को पहुंचाई जाने वाली मानवीय सहायता रोक दी थी, जिसके बाद हमास आतंकियों के कारण स्थानीय लोगों की मुसीबतें बढ़ गईं. इसके अलावा हमास आतंकियों को निशाना बनाए जाने की वजह से आम लोग भी पिस रहे हैं. गाजा पट्टी में हालात बेहद खराब हैं.
गाजा में बढ़ रही भुखमरी, युद्ध समाप्ति के स्थाई समाधान के लिए तैयार:हमास नेता
हमास नेता खलील अल-हाया ने बड़ा बयान देते हुए कहा, “अब हम अंतरिम समझौते नहीं करना चाहते. अब हमें स्थाई समाधान चाहिए. हम तुरंत प्रभाव से इस युद्ध को खत्म करना चाहते हैं. हम गाजा में युद्ध खत्म करना चाहते हैं. हम इजरायल की जेलों में बंद फिलिस्तीनी नागरिकों के बदले में हम बंधक बनाए गए सभी इजरायलियों को छोड़ना चाहते हैं. गाजा में युद्ध नहीं चाहते.” हाया ने ये भी कहा, “इजरायली पीएम नेतन्याहू और उनकी सरकार अपने पॉलिटिकल एजेंडे के लिए आंशिक समझौते कर रही है, जिससे गाजा में भुखमरी और बढ़ रही है. हम सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार हैं.”