Breaking News Middle East War

दुविधा में इजरायल, हमास से समझौते के खिलाफ प्रदर्शन

हमास के साथ सीजफायर को लेकर दुविधा में है इजरायल. बंधकों को छुड़ाने के लिए समझौता अंतिम चरण में हैं. कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी वक्त इजरायल की तरफ से समझौते का ऐलान किया जा सकता है. लेकिन अब समझौते को लेकर नाराज लोगों ने इजरायल की राजधानी यरुशलम में विरोध मार्च निकाला है. लोगों ने हमास को शैतान बताते हुए सरकार से किसी भी हालत में समझौता न करने की मांग की है. वहीं तेल अवीव में बंधकों के परिवार ने इस समझौते को बंधकों की रिहाई का आखिरी मौका बताया है. सवाल ये है कि इजरायल किस ओर जाएगा. क्या हमास के आगे झुक कर बंधकों को बचाएगा या बंधकों की जान दांव पर लगाएगा?

हमास है शैतान, समझौता न करे सरकार: प्रदर्शनकारी 

हाथ में बैनर,पोस्टर और इजरायली झंडे लिए प्रदर्शनकारियों ने यरुशलम की सड़कों पर एक बड़ा मार्च निकाला. लोगों ने हमास का विरोध किया और 7 अक्टूबर 2023 के दिन हुए बड़े आतंकी हमले को याद करते हुए हमास को शैतान बताया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मांग की कि किसी भी कीमत पर नेतन्याहू सरकार हमास के साथ समझौता न करे. हमास के खिलाफ ये प्रदर्शन कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी के बयान के बाद किया गया है. (https://x.com/OliaOnX/status/1878937490259874153)

तेल अवीव में बंधकों के परिवार ने किया प्रदर्शन

एक तरफ जहां हमास को शैतान बताकर समझौता न करने की मांग की जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इजरायल के दूसरे बड़े शहर तेल अवीव में बंधकों के परिवार ने एकजुट होकर सरकार से सीजफायर डील पर मुहर लगाने की अपील की है. प्रदर्शन में शामिल बंधकों के परिवार ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि गाजा में युद्ध विराम और बंधकों को घर वापस लाने का ये आखिरी मौका है, इसको खोना नहीं चाहिए.  

इजरायल के विदेश मंत्री ने बंधकों की डील पर क्या कहा

इटली में मौजूद इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कतर में चल रहे समझौते की बातचीत को लेकर कहा है कि अगर गाजा बंधक समझौते पर सहमति बनती है तो सरकार में हमारे पास बहुमत होगा जो इस समझौते पर मुहर लगाई जा सकेगी. गिदोन सार ने कहा- यदि कतर के मध्यस्थों द्वारा साझा किए गए मसौदा प्रस्ताव पर मुहर लग जाती है तो बंधकों रिहाई सुनिश्चित है.

बताया जा रहा है कि समझौते के पहले चरण के दौरान 33 बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ बीमार और घायल बंधकों को रिहा किया जाएगा. इस रिहाई के बदले में इजरायल सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ेगा. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.