July 5, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Geopolitics Islamic Terrorism Middle East Terrorism

राफा में मिली 50 टनल, नेतन्याहू फंसे कैबिनेट के चक्रव्यूह में

गाजा में हमास के खिलाफ इजरायली सेना के एक्शन के बाद अब राफा जंग का मैदान बन चुका है. इजरायली सेना राफा में आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. इजरायली सेना के ग्राउंड एक्शन में को राफा में 50 से ज्यादा सुरंग मिली हैं, जो मिस्र (इजिप्ट) में निकलती थीं. 

राफा में इजरायली सेना के एक्शन का 11 वां दिन है. ग्राउंड एक्शन के साथ-साथ इजरायली वायुसेना भी लगातार हमास के ठिकानों पर अटैक कर रही है. इजरायली सेना के मुताबिक, 70 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इजरायली सैनिकों ने पूर्वी राफा में छापे मारे हैं, जिसमें 50 आतंकवादी मारे गए और दर्जनों सुरंगों का पता लगाया गया है.

10 दिनों से चल रहा राफा ऑपरेशन
इजरायली सेना पिछले 10 दिनों से राफा ऑपरेशन चला रही है. पिछले एक-दो दिनों में इजरायली सेना ने राफा में 100 से ज्यादा आतंकी मारने और 50 से ज्यादा सुरंगों के मिलने का दावा किया है. आईडीएफ ने तलाशी अभियान में दर्जनों शाफ्ट सुरंग और कई विमान भेदी बंदूकें भी खोजी हैं. इजरायली सेना  ने अपने बयान में कहा है कि “हमने दक्षिणी गाजा पट्टी के राफा में लगभग 130 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है.”  ग्राउंड ऑपरेशन में एक्सपर्ट इजरायली सेना की गिवाती इन्फेंट्री ब्रिगेड ने पूर्वी राफा में एक साथ कई जगह छापा मारा. सेना के मुताबिक पूर्वी राफा के एक ठिकाने पर 80 से ज्यादा हथियारबंद आतंकियों को ढेर किया गया, मारे गए आतंकियों से दर्जनों राइफलें, हथगोले और गोला-बारूद बरामद किए. गिवाती ब्रिगेड की सर्च यूनिट ने इलाके में सुरंग बनाने के बुनियादी ढांचे का भी पता लगाया.

आईडीएफ के 401 वीं बख्तरबंद ब्रिगेड ने राफा में एक दूसरी जगह पर हमास के बुनियादी ढांचे और इमारतों पर छापे में लगभग 50 आतंकवादियों को मार गिराया. इजरायली सेना ने बताया है कि ” राफा में इजरायली सैनिकों पर गोलीबारी की गई थी, आईडीएफ के जवाबी एक्शन में आतंकी मारे गए. आईडीएफ ने गाजा पट्टी में दर्जनों शाफ्ट सुरंग और कई विमान भेदी बंदूकें भी खोजी हैं. इजरायली सेना ने बताया है कि “अब तक, 401 वीं ब्रिगेड ने सैकड़ों आतंकी बुनियादी ढांचों को नष्ट कर दिया है.”

याह्या सिनवार का खात्मा इजरायल का लक्ष्य?
हमास नेता और 7 अक्टूबर को इजरायली पर हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है याह्या सिनवार. इजरायली सेना का मानना है कि सिनवार राफा से दूर खान यूनिस की जंगलों में बनाई सुरंगों में छिपा हो सकता है. फरवरी महीने में सिनवार को हमास की बनाई सुरंगों से गुजरते हुए देखा गया था. याह्या सिनवार, गाजा में हमास की सियासी विंग के लीडर हैं और इजरायल के मोस्ट वॉन्टेड लोगों में से एक है. 8 महीने बाद भी सिनवार इजरायली सेना का पकड़ से बाहर है. माना जा रहा है कि हमास के टॉप लीटर सिनवार और मोहम्मद दाएफ को ही पकड़ने के लिए इजरायल ने राफा में बड़ा ऑपरेशन छेड़ रखा है,  

मिस्र ने हमास आतंकियों की 2000 सुरंगे नष्ट कीं
मिस्र की आर्मी के एक सीक्रेट दस्तावेज में खुलासा हुआ है कि पिछले कई सालों में मिस्र ने हमास के आतंकियों के ठिकानों को तबाह करता रहा है. आर्मी के सीक्रेट दस्तावेजों के हवाले से पता चला है कि साल 2011 से 2015 के बीच मिस्र के सैन्य इंजीनियरों ने मिस्र की सीमा से लगे गाजा के राफा शहर में 2000 से अधिक सुरंगों को नष्ट कर दिया था.

इजरायली युद्ध कैबिनेट मंत्री ने क्यों दी नेतन्याहू को धमकी?
राफा में बड़े ऑपरेशन के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अपने ही घर में घिर गए हैं. इजरायली युद्ध कैबिनेट मंत्री बेनी गैंट्ज ने संघर्ष के बाद गाजा पर शासन करने को लेकर बेंजामिन नेतन्याहू से 8 जून तक योजना बनाने की मांग की है. वॉर केबिनेट के सदस्य और नेतन्याहू के मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बेनी गैंट्ज ने अल्टीमेटम दिया है कि “अगर सरकार ने गाजा के नागरिक मामलों को लेकर अंतरराष्ट्रीय, अरब और फिलिस्तीनी प्रशासन के संबंध में नई योजना तैयार नहीं की तो वह 8 जून को सरकार छोड़ देंगे.”  गैंट्ज़ ने मंत्रिमंडल से छह सूत्री योजना पर सहमत होने का आह्वान किया, जिसमें बेनी गैंट्ज ने नेतन्याहू से एक प्रमुख सवाल ये भी पूछा है कि हमास के साथ युद्ध के बाद फिलिस्तीनी इलाके पर कौन शासन कर सकता है?

नेतन्याहू ने बैनी गेट्ज का अल्टीमेटम खारिज किया

बेनी गेट्ज के सवालों पर नेतन्याहू ने जवाब दिया है. नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा है कि कि “गेट्ज की शर्तें इजरायल के लिए हार, अधिकांश बंधकों को छोड़ना, हमास को बरकरार रखना और फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना करने  का काम करेंगी.  इजरायली पीएम के कार्यालय ने बेनी गेट्ज से पूछा कि “क्या गेट्ज सऊदी अरब के साथ नॉर्मलाइजेशन प्रोसेस के हिस्से के रूप में राफा ऑपरेशन को आखिरी तक देखना चाहते हैं? क्या वह गाजा में फिलिस्तीन राज्य प्राधिकरण के शासन का विरोध करते हैं और क्या वह फिलिस्तीनी लोगों का समर्थन करेंगे?

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave feedback about this

  • Rating