मिडिल ईस्ट एक बार फिर से भयानक जंग की ओर बढ़ चुका है. जो कतर, इजरायल और हमास के बीच मध्यस्थता का काम कर रहा है, उसी कतर की राजधानी दोहा में हमास के नेताओं को टारगेट करते हुए इजरायली सेना ने एयरस्ट्राइक की है. इजरायल का ये अटैक, येरुशलम में हुए आतंकी हमले के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.
इजरायल ने इस अटैक में कई हमास लीडर्स के मारे जाने का दावा किया है, तो वहीं अमेरिका का करीबी और हमास समर्थक कतर भड़क गया है. कतर के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके अटैक को अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों का घोर उल्लंघन बताया है.
कतर में एयरस्ट्राइक, सुनी गई विस्फोटों की आवाज़
दोहा में एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनी गई है. विस्फोट इतना जोरदार था कि दोहा के कटारा इाके में एक इमारत मलबे में बदल गई. इलाके के लोगों में दहशत है. भीषण धमाका ऐसे वक्त में हुआ है जब इजरायली सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने हमास के नेतृत्व को निशाना बनाकर हवाई हमला किया है. दोहा में धमाके के बाद इजरायली सेना ने बयान जारी किया. लेकिन ये खुलासा नहीं किया गया है कि धमाके की वजह क्या थी.
कतर में शरण लिए हुए है हमास का निर्वासित नेतृत्व, एयरस्ट्राइक के बाद भड़का
हमास का निर्वासित नेतृत्व लंबे समय से कतर में स्थित है. इसी नेतृत्व ने गाजा पट्टी में हालिया युद्ध और उससे पहले भी, कई वर्षों तक हमास और इजरायल के बीच वार्ता में मध्यस्थ की भूमिका निभाई है. दोहा में कई बार बैठक भी हो चुकी है.
कतर ने अपनी राजधानी दोहा में हमास के राजनीतिक मुख्यालय पर हुए “कायराना इजरायली हमले” की निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने इसे “सभी अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानदंडों का घोर उल्लंघन” बताया है.
इजरायली सेना ने क्या बयान जारी किया
इस अटैक के बाद इजरायली सेना ने एक्स पर लिखा, आईडीएफ और आईएसए ने हमास आतंकवादी संगठन के वरिष्ठ नेतृत्व को निशाना बनाकर एक सटीक हमला किया. हमास नेतृत्व के ये सदस्य वर्षों से आतंकवादी संगठन के अभियानों का नेतृत्व कर रहे हैं, 7 अक्टूबर के क्रूर नरसंहार के लिए सीधे तौर पर ज़िम्मेदार हैं, और इजरायल राज्य के विरुद्ध युद्ध का संचालन और प्रबंधन कर रहे हैं. हमले से पहले, नागरिकों को होने वाले नुकसान को कम करने के लिए सटीक हथियारों और अतिरिक्त खुफिया जानकारी के इस्तेमाल सहित कई उपाय किए गए थे. आईडीएफ और आईएसए 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए ज़िम्मेदार हमास आतंकवादी संगठन को हराने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम करना जारी रखेंगे.
सोमवार को येरुशलम में हुआ था आतंकी हमला
सोमवार को इजरायल की राजधानी येरुशलम के एक व्यस्त बस स्टॉप के पास 02 फिलिस्तीनी आतंकियों ने यहूदी नागरिकों पर अटैक किया था. जिसमें 6 लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि 15 से ज्यादा लोग इस हमले में घायल हुए हैं, जिनमें से कई लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.
बस स्टॉप पर गोलीबारी करने वाले दोनों हमलावरों को आईडीएफ सैनिक और एक सशस्त्र नागरिक ने घेर लिया और गोली मारकर ढेर कर दिया. 2 हमलावर एक बस में सवार हुए और गोलीबारी शुरू कर दी. हमले के वक्त का वीडियो दिलदहला देने वाला है. लोग हमलावरों से बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. घटनास्थल पर लोग बेहोश पड़े हुए थे, वहीं बस की शीशे भी सड़क पर गिरे दिखे.
माना जा रहा है कि इस अटैक के बदला लेने के लिए इजरायल ने कतर में हमास नेताओं पर निशाना साधा है. लेकिन दोहा में हमास के शीर्ष नेतृत्व पर हमला गाजा में युद्ध विराम और हमास के चंगुल में फंसे बंधकों की रिहाई पर बातचीत को और मुश्किल में डाल सकते हैं.