Current News Middle East War

फिर आई हिजबुल्लाह आतंकियों की शामत, इजरायल ने मिट्टी में मिलाया इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर

लेबनान में पेजर सीरियल ब्लास्ट के बाद इजरायल ने किया है एक और बड़ा धमाका. इजरायल की सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकियों के इंटेलिजेंस हेडक्वॉर्टर को एक हवाई हमले में उड़ा दिया है, जिसमें कई आतंकी छिपे हुए थे. साथ ही लेबनान की राजधानी बेरूत में भी हिजबुल्लाह आतंकियों के एक ड्रोन स्टोरेज को भी तबाह किया गया है.

आईडीएफ ने इस एयरस्ट्राइक का वीडियो शेयर किया है, जिसमें अटैक के बाद धुएं का गुबार देखा गया. हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले के बाद इजरायल ने आयरन डोम को अलर्ट किया है.

हिजबुल्लाह का हेडक्वार्टर ध्वस्त, कई आतंकी ढेर

हमास के साथ युद्ध विराम खत्म होने के बाद इजरायल, गाजा के साथ-साथ बेरूत पर भी आक्रामक हवाई अटैक कर रहा है. अपने ताजा एयरस्ट्राइक में इजरायली वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन के मुख्यालय, उसके सैन्य बुनियादी ढांचे, लांचरों और आतंकवादियों को नष्ट कर दिया है. इस एयरस्ट्राइक में कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है. (https://x.com/ariel_oseran/status/1905651880123867445)

हमास का साथ देने के लिए अटैक कर रहा था हिजबुल्लाह

दरअसल हमास के साथ इजरायली युद्ध विराम खत्म होने के बाद हिजबुल्लाह लगातार इजरायल पर रॉकेट से हमला कर रहा था. आईडीएफ ने साफ तौर पर कहा है कि वो अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए आतंकियों का खात्मा करेगा, लिहाजा गाजापट्टी के साथ-साथ लेबनान में भी आईडीएफ लगातार हमले कर रहा है. 

हमास के खिलाफ गाजापट्टी में उठी आवाज, लोगों का प्रदर्शन

हमास और इजरायल के बीच चल रही जंग के बीच पहली बार ऐसा हुआ है जब गाजा की सड़कों पर हमास के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है. फिलिस्तीन की आम जनता हमास के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. हजारों की संख्या में हमास के विरोध में नारेबाजी की गई है. गाजा के बेत लाहिया कस्बे और शिजैया इलाके में हजारों लोगों ने हमास के खात्मे की मांग करते हुए बाहर, बाहर, हमास बाहर जाओ जैसे नारे लगाए. प्रदर्शनकारियों ने कहा, हमास के कारण पूरा कस्बा तहस-नहस हो चुका है, 17 महीने से लोग डर के साए में जी रहे हैं. प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कहा, “हमास की गलती की सजा आम लोग भुगत रहे हैं. हमास ने इजरायल पर अटैक करके जो गलती की, उससे इजरायल रुकेगा नहीं.” 

हमास को गाजा से हटाओ, यहीं जंग रोकने का तरीका: इजरायली रक्षा मंत्री 

गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ आवाजें उठने से इजरायल बेहद खुश है. इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने फिलिस्तीनियों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की. कहा, “हमास को गाजा से हटाओ और बंधकों को तुरंत रिहा करो. यही जंग रोकने का तरीका है.” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.