इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम का छठें दिन का सौदा इजरायल के लिए महंगा पड़ा है. हमास ने एक महिला सैनिक के बदले 50 फिलिस्तीनी कैदियों को छुड़ाया है. हमास के चंगुल में फंसी 4 इजरायली महिला सैनिकों को युद्धविराम की शर्तों के मद्देनजर छोड़ा गया है और उसके बदले 200 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा गया है.
इजरायली महिला सैनिकों को छोड़ने आए हमास के आतंकियों ने एक बार फिर से खुद को कमांडो के तौर पर पेश किया. हाथ में हथियार, चेहरे पर नकाब और शरीर पर काले रंग की वर्दी पहने आए लड़ाकों ने बंधकों को छोड़ा. महिला बंधकों ने इजरायली सेना की वर्दी पहनी हुई थी.
चार इजरायली बंधकों को छोड़े जाने के बाद इजरायल में खुशी की लहर है. रिहा कई गईं इजरायली महिला सैनिकों में 19 साल की लिरी एलबाम भी हैं, जिनका कुछ दिनों पहले हमास ने वीडियो शेयर किया था.
वीडियो में लिरी अपनी सरकार के खिलाफ बोलती दिखीं थी और कहा था कि सरकार और सेना ने बंधकों को किस्मत के भरोसे छोड़ दिया है.
चार महिला सैनिकों की रिहाई, हमास के कब्जे में एक महिला सैनिक
हमास ने शनिवार को इजरायल की चार महिला सैनिकों को रिहा कर दिया. इजरायल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने शनिवार (25 जनवरी) को चार महिला सैनिकों की वापसी की घोषणा की. इजरायली सरकार ने बताया, “आईडीएफ की चार महिला सैनिकों की वापसी हो गई है. उनके परिवारों को संबंधित अधिकारियों ने सूचित कर दिया है कि अब वे हमारे सैनिकों के साथ हैं. इजरायल सरकार सभी बंधकों और लापता लोगों की वापसी के लिए प्रतिबद्ध है.”
रिहा की गईं महिला बंधकों के नाम लिरी एलबाग (19), करीना एरीव (20), डेनिएला गिल्बोआ (20) और नामा लेवी (20) हैं. चारों महिला सैनिकों की तैनाती 7 अक्टूबर 2023 (हमले वाले दिन) गाजा सीमा के पास नाहल ओज सैन्य अड्डे पर निगरानी इकाई में थी. हमले के बाद हमास आतंकियों ने महिला सैनिकों को बंधक बना लिया था. जिस लेवी नाम की महिला सैनिक को छोड़ा है, उसके बंधक बनाए जाने का वीडियो उस वक्त आया था, जिसमें वो खून से लथपथ दिखी थीं. (https://x.com/IDF/status/1883106708891054481)
महिला सैनिक अर्बेल येहुद नहीं हुईं रिहा, नेतन्याहू ने लगाई एंट्री पर रोक
इजरायल ने हमास से मांग की है कि हमास 29 वर्षीय येहुद को भी रिहा करे जिसे किबुत्ज में उसके घर से बंधक बनाया गया था. हमास ने इजरायल को कहा है कि अगले शनिवार को उसकी रिहाई होगी, लेकिन इजरायल ने माना है कि येहुद का नाम लिस्ट से काटकर समझौते का उल्लंघन किया गया है. आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि कहीं येहुद हमास के कब्जे में ही नहीं हों या उनके साथ कोई अनहोनी हुई है, जिसे हमास छिपाने की कोशिश कर रहा है. हालांकि हमास ने दावा किया है कि येहुद जीवित हैं.
नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि वह गाजा के लोगों को गाजा पट्टी में तब तक एंट्री नहीं देगा, जब तक इजरायली नागरिक अर्बेल येहुद की रिहाई के लिए व्यवस्था नहीं हो जाती. इजरायल ने शनिवार को ऐलान किया कि वह गाजावासियों को उत्तरी गाजा पट्टी में तब तक प्रवेश नहीं करने देगा, जब तक कि नागरिक अर्बेल येहुद रिहा नहीं हो जातीं. (यूएन बिल्डिंग में छिपाया बंधकों को, इजरायली युवतियों ने खोला हमास का राज़)
200 फिलिस्तीन कैदी रिहा, जिनमें से कई खूंखार, गाजा में जश्न
एक सैनिक के बदले इजरायल ने 50 यानि 4 सैनिकों के बदले 200 लोगों को जेल से रिहा किया है. रिहा होने वाले 200 लोगों में से 121 इजरायली जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे. कुछ को इजरायली अदालतों ने कई हत्याओं के लिए दोषी ठहराया है. आधे कैदियों को वेस्ट बैंक में अपने घर लौटने की अनुमति दी जाएगी और 70 कैदी जो सबसे गंभीर अपराधों के लिए दोषी हैं, उन्हें मिस्र के रास्ते कतर और तुर्की सहित पड़ोसी देशों में निर्वासित किया जाएगा. कैदियों की रिहाई के बाद गाजा में जश्न का माहौल है. तो हमास के लड़ाकों ने शनिवार को फिर से वर्दी और हथियार में निकलकर इजरायल को अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की.