ऑनलाइन गेम थंडर वॉर खेलते हुए खेल-खेल में लीक हो गई यूरोफाइटर टाइफून मल्टी-रोल फाइटर जेट की खुफिया जानकारी. यूरोपीय लड़ाकू जेट की जानकारी लीक होने से इटली के रक्षा मंत्रालय में सनसनी फैल गई है.
इटली के रक्षा मंत्रालय ने आनन फानन में यूरोफाइटर टाइफून से जुड़ी जानकारियां सोशल मीडिया से हटाई हैं. यूरोफाइटर टाइफून के ‘कैप्टर’ रडार सिस्टम की स्कैनिंग क्षमताओं से लेकर अति संवेदनशील जानकारियां चैट के जरिए लीक की गईं. ये ऐसी जानकारियां थीं जिन्हें रक्षा मंत्रालय तक ही सीमित रखा गया था. सवाल ये है कि संवेदनशील जानकारी गेमर तक कैसे पहुंची.
ऑनलाइन गेम वॉर थंडर खेलते हुए खिलाड़ी ने शेयर की संवेदनशील जानकारियां
वॉर थंडर एक बेहद ही लोकप्रिय ऑनलाइन गेम है. वॉर थंडर गेम में अभी जल्दी ही यूरोपीय लड़ाकू जेट यूरोफाइटर टाइफून को जोड़ा गया है. गेम खेलते समय खिलाड़ी यूरोपीय लड़ाकू जेट यूरोफाइटर टाइफून की क्षमताओं पर चर्चा कर रहे थे. चर्चा यूरोफाइटर टाइफून के रडार सिस्टम की स्कैनिंग क्षमताओं पर थी. गेम के दौरान खिलाड़ियों में टाइफून पर चर्चा बहस में बदल गई. इस दौरान एक खिलाड़ी इस कदर गुस्से में आ गया कि उसने लड़ाकू विमान से जुड़े खुफिया दस्तावेज को ऑनलाइन पोस्ट कर दिया.
खुफिया दस्तावेज लीक, इटली के रक्षा मंत्रालय में मचा हड़कंप
जैसे ही इटली के रक्षा मंत्रालय को फाइटर जेट से जुड़ी जानकारी लीक होने की खबर मिली, आनन फानन में सरकार एक्शन में आ गई और फौरन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जानकारियां हटाई गईं. डॉक्टूमेंट्स को कुछ ही मिनटों के भीतर गेमिंग प्लेटफॉर्म के ऑर्गनाइजर द्वारा हटा दिया गया और गेमर के प्रोफाइल को सस्पेंड किया गया. साथ ही संवेदनशील जानकारियां लीक करने वाले खिलाड़ी को चेतावनी दी गई.बताया जाता है कि सीक्रेट जानकारियां शेयर करते वक्त खिलाड़ी को वॉर्न किया गया था बावजूद इसके गुस्से में आकर खिलाड़ी ने संवेदनशील जानकारियां ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर साझा कर दीं.
क्या है यूरोफाइटर टाइफून, जिसकी जानकारी ने चिंता में डाला
यूरोफाइटर टाइफून बेहद ही आधुनिक फाइटर जेट है. ये ट्विन-इंजन, सुपरसोनिक, मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जिसका मुख्यालय जर्मनी में है और इसे यूके, जर्मनी, इटली और स्पेन और उनकी प्रमुख एयरोस्पेस और रक्षा कंपनियों एयरबस, बीएई सिस्टम्स और लियोनार्डो ने मिलकर बनाया है.इटली के रक्षा मंत्रालय ने कहा है- सैन्य खुफिया दस्तावेजों के खुलासे को हम बेहद गंभीरता से ले रहे हैं. घटना की समीक्षा की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटना न हो, इसका प्रावधान किया जाएगा. लीक हुए डॉक्टूमेंट पर टिप्पणी नहीं करेंगे.
वॉर थंडर गेम का युवाओं में है जबर्दस्त क्रेज
वार थंडर एक ऑनलाइन, फ्री-टू-प्ले, रियल-टाइम, मल्टी-प्लेयर कॉम्बैट और स्ट्रैटेजी गेम है. यह वास्तविक सैन्य प्लेटफॉर्म और वाहनों के एनिमेटेड संस्करणों का उपयोग करता है. इसे साल 2013 में गैजिन एंटरटेनमेंट द्वारा विकसित किया गया था, इसका मुख्यालय बुडापेस्ट, हंगरी में है. जिस कंपनी गैजिन ने ये गेम बनाया है उसपर डोनबास में युद्ध में रूस समर्थक अलगाववादियों को अप्रत्यक्ष तौर पर वित्तपोषित करने का आरोप लगाया जा चुका है.