Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent

मस्कट में जयशंकर, बांग्लादेशी विदेश मंत्री से की मुलाकात

भारत और बांग्लादेश में तनातनी के बीच मस्कट में हुई है विदेश मंत्री एस जयशंकर और बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन के बीच मुलाकात. जयशंकर और तौहीद हुसैन के बीच दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों और बिम्स्टेक को लेकर चर्चा की गई. सोमवार से ही दिल्ली में बीएसएफ और बांग्लादेश के बीजीबी के बीच दिल्ली में सम्मेलन हो रहा है.

बिम्सटेक और द्विपक्षीय संबंधों पर फोकस: एस जयशंकर

तौहीद हुसैन और एस जयशंकर के बीच ओमान में आठवें हिंद महासागर सम्मेलन के दौरान मुलाकात हुई, ताकि द्विपक्षीय संबंधों में और तनाव को टाला जा सके. मस्कट में हुई मुलाकात के बाद एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार विदेश मामलों के सलाहकार तौहिद हुसैन से मुलाकात की. बातचीत में हमारे द्विपक्षीय संबंधों और बिम्सटेक पर फोकस किया गया.

बिम्सटेक की मेजबानी कर रहा है बांग्लादेश

बिम्स्टेक सात देशों का एक समूह है, जिसमें बांग्लादेश, भारत, श्रीलंका, थाईलैंड, म्यांमार, भूटान और नेपाल शामिल हैं. बांग्लादेश आगामी बिम्स्टेक शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. यह सम्मेलन 2 से 4 अप्रैल तक बैंकॉक में आयोजित होगा. 

भारत से ज्यादा पाकिस्तान के करीब आ रहा पाकिस्तान

बांग्लादेश में पिछले साल अगस्त में शेख हसीना के तख्तापलट के बाद मोहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया बनाया गया था. इस दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ गए हैं. जिसको लेकर भारत ने कई बार बांग्लादेश के सामने आपत्ति जताई है. भारत की ओर से संबंधों को सुधारने के लिए खुद विदेश सचिव विक्रम मिसरी पहुंचे थे. लेकिन अंतरिम सरकार को भारत से ज्यादा पाकिस्तान से दोस्ती रास आ रही है.

हाल ही में बांग्लादेश के प्रशासन ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना के अधिकारियों को भारत से सटे संवेदनशील इलाके का दौरा करवाया था. जिसके बाद से भारत की खुफिया एजेंसियां भी हाईअलर्ट हैं. 

बहरहाल विदेश मंत्री एस जयशंकर और तौहीद हुसैन के बीच वार्ता हुई, हाल ही में ये दूसरी मुलाकात है. इससे पहले अमेरिका में पहली बार दोनों के बीच मुलाकात हुई थी.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.