Breaking News Geopolitics Khalistan Terrorism

कनाडा में Diplomats की निगरानी स्वीकार नहीं: जयशंकर

कनाडा के ब्रैम्पटन में हुए मंदिर हमले पर पीएम मोदी की टिप्पणी के बाद अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी जस्टिन ट्रूडो को आईना दिखाया है. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा से कहा है कि “कनाडा में मंदिर पर हमला होना बेहद चिंताजनक है. कनाडा में चरमपंथी ताकतों को जगह है.”

सोमवार को पीएम मोदी ने भी हिंदुओं पर हमले को लेकर चिंता जताते हुए कहा था कि “ऐसी भयावह घटनाएं भारत के संकल्प को नहीं डिगा पाएंगी.”

कनाडा ने आरोप लगाने का पैटर्न डेवलेप किया: एस जयशंकर
कैनबरा दौरे पर पहुंचे एस जयशंकर ने कनाडा को जमकर सुनाया है. कनाडा में जारी घटनाक्रम को लेकर जयशंकर ने कहा, “कनाडा ने बिना जानकारी दिये आरोप लगाने का एक पैटर्न डेवलप कर लिया है. इंडियन डिप्लोमैट्स पर निगरानी रखी जा रही है, जो अस्वीकार्य है. कनाडा में चरमपंथी ताकतों को पॉलिटिकल स्पेस दिया जा रहा है.”

जयशंकर ने कहा, “कनाडा में हिंदू मंदिर पर जो हुआ, वह बेहद चिंताजनक है. आपको (कनाडा को) हमारे आधिकारिक प्रवक्ता का बयान और हमारे प्रधानमंत्री द्वारा कल व्यक्त की गई चिंता को देखना चाहिए था. इससे पता चल जाएगा कि हम इस बारे में कितनी गहरी भावना रखते हैं.”

विदेश मंत्रालय ने कनाडा से हमले पर जताई थी नाराजगी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बयान में कहा, “हम ब्रैम्पटन, ओंटारियो में हिंदू सभा मंदिर में चरमपंथियों और अलगाववादियों द्वारा की गई हिंसा की निंदा करते हैं. हम कनाडा सरकार से यह सुनिश्चित करने का आह्वान करते हैं कि सभी पूजा स्थलों को ऐसे हमलों से बचाया जाए. हमें यह भी उम्मीद है कि हिंसा में शामिल लोगों पर मुकदमा चलाया जाएगा. हम कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बहुत चिंतित हैं. भारतीयों और कनाडाई नागरिकों को समान रूप से सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे वाणिज्य दूतावास अधिकारियों की पहुंच को धमकी, उत्पीड़न और हिंसा से नहीं रोका जाएगा.”

इस हमले से पहले भी 27 अक्टूबर को एस जयशंकर ने कनाडा को करारा जवाब दिया था. विदेश मंत्री ने एक कार्यक्रम में कहा था कि “जब भी राष्ट्रीय हित, अखंडता और संप्रभुता की बात आएगी तब-तब भारत कठोर कदम उठाएगा. कनाडाई सरकार ने हमारे उच्चायुक्त और राजनयिकों को टारगेट कर रही थी, जिसका भारत ने कड़ा जवाब दिया.”

गौरतलब है कि पिछले महीने कनाडा ने भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा को हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच के लिए नामित किया था. लेकिन कनाडा की तरफ से आगे की कार्रवाई से पहले भारत ने अपने 5 राजनयिकों को वापस बुला लिया था तो भारत ने 6 कनाडाई राजनयिकों को निष्कासित कर दिया था और भारत से लौट जाने का आदेश दिया था.

कनाडा की सड़कों पर हिंदू एकजुट
कनाडा में मंदिर पर हमले के बाद हिंदू समुदाय कनाडा में सड़कों पर उतर आया है. बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर हिंदू समुदाय के लोग खालिस्तान समर्थकों के हमले के खिलाफ प्रदर्शन के लिए जमा हुए. हिंदुओं ने खालिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और जयश्री राम के नारे लगाए. इस दौरान कनाडाई सार्जेंट के खालिस्तानियों के प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर पुलिस के खिलाफ भी गुस्सा जाहिर किया और ‘पील पुलिस, शर्म करो’ जैसे नारे लगाए.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *