सुपरहिट कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा में बने कैफे पर एक बार फिर से फायरिंग की गई है. कनाडा के सरे शहर में बने कैप्स कैफे में कुछ दिनों पहले खालिस्तानी आतंकी ने गोलियां बरसाई थीं तो अब दूसरी बार फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े एक गैंगस्टर ने ली है. फायरिंग के बाद गैंगस्टर ने धमकाया है कि अगली बार हमला मुंबई में किया जाएगा.
30 दिनों में दूसरी बार कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग
कनाडा में हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा ने कैप्स कैफे के नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है. लेकिन रेस्टोरेंट खोलने के कुछ ही दिनों बाद से इसे टारगेट किया गया है. दूसरी बार कैफे पर अंधाधुंध गोलियां चलाी गई हैं. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक कार में बैठकर कैफे की ओर गोलीबारी करते नजर आ रहे हैं.
इससे पहले 10 जुलाई को खालिस्तानी आतंकी ने भी कपिल शर्मा से नाराज होकर कैफे में गोलियां बरसाई थीं
फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लो ने ली
इस गोलीबारी की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों ने ली है, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बताता है. गोल्डी ढिल्लों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए कपिल शर्मा को बड़ी धमकी भी दी है.
गोल्डी ने एक ऑनलाइन पोस्ट में लिखा कि ‘जय श्री राम, सत श्री अकाल, राम-राम सभी भाइयों को. आज जो फायरिंग हुई कपिल शर्मा के सरे स्थित कैप्स कैफे पर उसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेता है. हमने इसको (कपिल शर्मा) फोन किया था, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई, इसलिए यह एक्शन लेना पड़ा. अगर अब भी जवाब नहीं मिला तो अगला एक्शन जल्द मुंबई में होगा. हालांकि एजेंसियां इस पोस्ट को वैरिफाई कर रही हैं.
बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने पिछले महीने की थी फायरिंग
पिछले महीने कपिल शर्मा के कनाडा के कैफे पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. उस वक्त भी हमलावरों ने अपना एक वीडियो जारी किया था. पिछली बार हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी बैन खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल के कार्यकर्ता और भारत के मोस्टवांटेड आतंकी हरजीत सिंह लाडी ने ली थी.
ताजा फायरिंग के बाद कनाडा पुलिस जांच में जुट गई है. कपिल शर्मा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन जिस तरह से सरे में एक बार नहीं दो-दो बार कैफे को निशाना बनाया गया है, उसने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
सरे में खालिस्तानी समर्थकों ने खोला है फर्जी दूतावास
जिस सरे में कपिल शर्मा का कैफे है, वो वही शहर हैं जहां के गुरुद्वारे के बाहर भारत के मोस्टवांटेड खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को गोली मारी गई थी. हाल ही में खुलासा हुआ है कि उसी गुरुद्वारा परिसर में खालिस्तानी समर्थकों ने फर्जी दूतावास खोला है.
हैरानी की बात ये है कि उस बिल्डिंग को कनाडाई सरकार ने स्पॉन्सर किया है. यानि जस्टिन ट्रूडो की रुखसती के बाद नई मार्क कार्नी सरकार भी खालिस्तानी समर्थकों को अपने वोटबैंक के लिए रिझाने में जुटी हुई है. और कनाडाई धरती पर भारत विरोधी गतिविधियों को पनाह जारी है.