अमेरिका के कैलिफोर्निया में चिनो हिल्स स्थित बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की और मंदिर में हिंदू विरोधी आपत्तिजनक बातें लिखी गई. मंदिर में तोड़फोड़ ऐसे वक्त में की गई है, जब लॉस एंजिल्स में खालिस्तानी समर्थकों ने जनमत संग्रह कराने की बात कही है.
बीएपीएस ने तोड़फोड़ का विरोध करते हुए लिखा, ‘हम कभी नफरत की जड़ नहीं जमाने देंगे.’
स्थानीय हिंदु समुदाय में आक्रोश
लॉस एंजिल्स में खालिस्तान जनमत संग्रह के पहले कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है. हिंदू विरोधी बातें लिखीं, जिससे अमेरिका में रह रहे हिंदुओं में आक्रोश है. बीएपीएस ने मामले की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया एक्स पर लिखा,‘‘एक और मंदिर अपवित्रत किया गया. इस बार यह घटना कैलिफोर्निया में चीनो हिल्स में हुई. हिंदू समुदाय नफरत के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा है. चीनो हिल्स और दक्षिणी कैलिफोर्निया में समुदाय एक साथ है और हम कभी नफरत की जड़ नहीं जमाने देंगे.हमारी साझा मानवता और आस्था यह तय करेगी कि शांति और करुणा कायम रहे.”
खालिस्तानी जनमत संग्रह का दिन नजदीक, हिंदुओं को धमकाने की कोशिश
बीएपीएस ने अपनी पोस्ट में 10 मंदिरों के नाम शेयर किए हैं, जिनमें कुछ वर्षों में तोड़फोड़ की गई है. बीएपीएस ने अपने पोस्ट में लिखा,‘‘कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि यह तब हुआ जब लॉस एंजिल्स में तथाकथित ‘खालिस्तान जनमत संग्रह’ का दिन नजदीक आ रहा है’’
उत्तरी अमेरिका के हिंदुओं के गठबंधन ने उन मंदिरों के नाम सार्वजनिक किए जिनमें पिछले कुछ वर्षों में तोड़फोड़ की गई या उन्हें अपवित्र करने की घटनाएं हुई हैं. पोस्ट में लिखा गया, “सितंबर में कैलिफोर्निया के सैक्रामेंटो में बीएपीएस हिन्दू मंदिर को अपवित्र कर दिया गया तथा दीवार पर नारे लिखकर कहा गया ‘हिन्दुओं वापस जाओ!’ सैक्रामेंटो की घटना से करीब 10 दिन पहले न्यूयॉर्क के मेलविले में एक और बीएपीएस श्री स्वामीनारायण मंदिर को अपवित्र किया गया था और घृणा फैलाने वाले संदेश लिखे गए थे.” संगठन मे तोड़फोड़ मामलों की जांच का आह्वान किया है. (https://x.com/BAPS_PubAffairs/status/1898489613334770142)
23 मार्च को लॉस एंजिल्स में खालिस्तानी कराएंगे जनमत संग्रह
कनाडा और ब्रिटेन के बाद अमेरिका में भी खालिस्तानी समर्थक प्रशासन के लिए सिर दर्द बने हुए हैं. ‘राज करेगा खालसा’ जैसी भड़काऊ बातें करके ये खालिस्तानी आतंकी और समर्थक भारत विरोधी बातें कर रहे हैं. खालिस्तानियों ने 23 मार्च को लॉस एंजिल्स नें जनमत संग्रह कराने की बात कही है. माना जा रहा है कि इससे पहले अमेरिकी हिंदुओं को डराने की कोशिश की जा रही है.
सवाल ये है कि अब अमेरिका में जब ट्रंप प्रशासन है तो क्या अमेरिका में भारत विरोधी बातें करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. क्या भारत के मोस्टवांटेड गुरपतवंत सिंह पन्नू जो ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में नजर आया था, उस पर नकेल कसी जाएगी? क्या उन लोगों का पर्दाफाश किया जाएगा जो भारत विरोधी खालिस्तानियों को स्पॉन्सर कर रहे हैं?
विदेश मंत्रालय ने की धार्मिक स्थलों की सुरक्षा की मांग
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता, रणधीर जायसवाल ने बयान जारी कर कैलिफोर्निया में हिंदू मंदिर में हुई घटना की भर्त्सना करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही विदेश मंत्रालय ने धार्मिक-स्थलों की समुचित सुरक्षा की मांग भी की है. (https://x.com/MEAIndia/status/1898609852730970133)