भारत को दहलाने की साजिश रच रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल पर लगातार कसा जा रहा है शिकंजा. यूपी के कौशांबी से गिरफ्तार किए गए आतंकियों के बाद अब दिल्ली एयरपोर्ट से बब्बर खालसा इंटरनेशनल के एक और आतंकी को गिरफ्तार किया गया है. आतंकी की पहचान सचिनदीप सिंह उर्फ सचिन के तौर पर हुई है.
आतंकी सचिन, अमृतसर का रहने वाला है और पाकिस्तान में रहने वाले आतंकी सरगना हरविंदर सिंह रिंडा और अमेरिका में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीआईके) के ऑपरेटिव हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के निर्देश पर काम करता था. दो दिन पहले ही बब्बर खालसा के दो (02) आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, जिन्होंने महाकुंभ में धमाके की साजिश रची थी.
थाईलैंड भाग रहे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी की गिरफ्तारी
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर थाईलैंड भाग रहे बीकेआई के आतंकी को अरेस्ट किया गया है. पंजाब पुलिस ने ये गिरफ्तारी की है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक, “पंजाब पुलिस ने उसके मंसूबे पर पानी फेरते हुए उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तारी कर लिया. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सचिनदीप सिंह ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था. कई वारदातों में शामिल था. फरवरी 2025 को नांदेड़ में एक शख्स की हत्या में भी आरोपी था.”
पाकिस्तान में छिपे आतंकी रिंडा के लिए काम करता था: डीजीपी
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर ज्यादा जानकारी देते हुए बताया है कि पाकिस्तान में रहने वाले आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा और यूएसए में बैठे बब्बर खालसा इंटरनेशनल के ऑपरेटिव हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया के दिशा निर्देश में पकड़ा गया आतंकी काम करता था.आतंकी संगठन के गुर्गों और शूटर्स को ठहरने के लिए जगह देना, रसद और वित्तीय सहायता करता था. ये गिरफ्तारी प्रमुख शूटर जगदीश सिंह उर्फ जग्गा और उसके साथी शुभदीप सिंह की गिरफ्तारी के बाद हुई है. जग्गा और शुभदीप दोनों को पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था. (https://x.com/DGPPunjabPolice/status/1898343158305439931)
कौशांबी से भी गिरफ्तार हुए आतंकी, की थी महाकुंभ में धमाके की प्लानिंग, जर्मनी से जुड़े हैं तार
यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने इसी सप्ताह एक संयुक्त ऑपरेशन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी और लाजर मसीह नाम के आतंकी को गिरफ्तार किया था. आतंकियों को कौशांबी के कोकराज इलाके से पकड़ा गया. पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त किया था. स्वर्ण सिंह के पास से तीन हैंडग्रेनेड, दो डेटोनेटर, एक 7.62 एमएम की रूसी पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस और विस्फोटक सामग्री बरामद की. उसके पास से गाजियाबाद का आधार कार्ड मिला था. स्वर्ण सिंह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी मॉड्यूल को संचालित कर रहा था और पाकिस्तान में बैठे लोगों से सीधे संपर्क में था.
आईएसआई के कहने पर 15 लाख में आतंकी बनवा रहा था पासपोर्ट, पुर्तगाल भागने की थी साजिश
आतंकियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. स्वर्ण सिंह के साथ पकड़े गए आतंकी लाजर मसीह ने बताया है कि महाकुंभ में आतंकी हमले के बाद पुर्तगाल भागने को कहा गया था. महाकुंभ में लाजर ने हथियार के साथ तीन बार जाने की कोशिश की लेकिन सख्त सिक्योरिटी के चलते वो महाकुंभ में हमला नहीं कर पाया. लाजर मसीह ने दिल्ली के एक गैंग को 15 लाख में पासपोर्ट बनवाने के लिए कहा था, ढाई लाख एडवांस भी दिए थे. आईएसआई के हैंडलर ने उसे पासपोर्ट बनवाने के लिए कहा था.
आतंकी लाजर मसीह ने खुलासा किया है कि गुरदासपुर के एक मेडिकल अफसर के जरिए उसने पते का फर्जी प्रमाण पत्र लगाया, फिर इससे ही आधार कार्ड में अपना पता अमृतसर से बदलवाकर गाजियाबाद के चंदरनगर का करवा लिया. 16 दिसंबर को फर्जी आधार कार्ड पर लिखे पते पर नया सिम कार्ड भी लिया.
दिल्ली के गिरोह ने लाजर के पासपोर्ट के लिए गाजियाबाद पासपोर्ट आफिस में आवेदन भी करवा दिया था. जनवरी में उसे गाजियाबाद पासपोर्ट ऑफिस आना था लेकिन दी गई तारीख पर वो नहीं पहुंच पाया. लाजर, पंजाब में कई पुलिस चौकियों पर हुए हैंड ग्रेनेड हमलों के मामले में वॉन्टेड एनआईए के पांच लाख के इनामी आतंकी हैप्पी पसिया के लगातार संपर्क में था.