अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त अभ्यास के बाद तानाशाह किम जोंग उन भड़क गया है. तानाशाह ने सीधे-सीधे अमेरिका को धमकाते हुए युद्धाभ्यास को अमेरिका के लिए खतरा बता दिया है.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बावजूद उत्तर कोरिया लगातार परमाणु कार्यक्रम को बढ़ा रहा है और आए दिन अपनी मिसाइल टेस्ट कर रहा है.
इसी सप्ताह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने सैन्य अभियास किया था. इस दौरान अमेरिका ने खतरनाक बी-1बी बम वर्षक विमान उड़ाते हुए सांकेतिक तौर पर तानाशाह किम जोंग उन को उनकी सीमा में रहने की चेतावनी दी गई थी.
अमेरिका ने अपनी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाया: उत्तर कोरिया
उत्तर कोरिया के रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने सरकारी मीडिया में जारी एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका और दक्षिण कोरिया का हालिया सैन्य कदम हमारे देश की सुरक्षा के लिए खतरा है. यह एक गंभीर उकसावे की कार्रवाई है जो क्षेत्र में सैन्य तनाव को खतरनाक स्तर तक बढ़ाती है.’’ किम जोंग के रक्षा प्रवक्ता ने अमेरिका को वॉर्निंग देते हुए कहा कि “इस कार्रवाई से अमेरिकी सुरक्षा को निश्चित रूप से नुकसान पहुंचेगा.”
अमेरिका-साउथ कोरिया ने किया संयुक्त युद्धाभ्यास
अमेरिकी और दक्षिण कोरिया के लड़ाकू विमानों ने मंगलवार को सैन्य अभ्यास किया है. अभ्यास के दौरान अमेरिका ने ‘बी-1बी’ बमवर्षक विमान उड़ाए. दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने युद्धाभ्यास की जानकारी देते हुए कहा था कि इस अभ्यास का लक्ष्य उत्तर कोरिया के बढ़ते परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ दोनों देशों की संयुक्त क्षमता का प्रदर्शन करना है.
दक्षिण कोरिया का दावा, जल्द जाने वाली है तानाशाह की कुर्सी
दक्षिण कोरिया की संसद की तरफ से कराई गई रिसर्च में दावा किया गया है कि किम जोंग उन के अलावा चो रयोंग एक बड़ा साम्राज्य खड़ा कर रहा है. चो रयोंग उत्तर कोरिया की संसद के प्रमुख हैं. चो रयोंग ने उत्तर कोरिया के अंदर एक शक्तिशाली नेटवर्क खड़ा कर लिया है. चो, किम परिवार के करीबी माने जाते हैं, 2017 में ऑर्गेनाइजेशन एंड गाइडेंस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर बने और तभी से उन्हें किम के बाद सबसे ताकतवर व्यक्ति माना जा रहा है.
चो रयोंग की ताकत और किम के करीबी होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उत्तर कोरिया की सेना में सभी बड़े पदों पर चो रयोंग के ही करीबी बैठे हुए हैं. पहले किम जोंग का उत्तराधिकारी उनकी बहन किम यो जोंग को बताया जा रहा है, लेकिन अब चर्चा है कि किम जोंग के बाद चो रयोंग सबसे शक्तिशाली शख्स हैं. बताया जाता है कि चो रयोंग के बेटे की शादी किम यो जोंग से हुई है, लेकिन उस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. दक्षिण कोरिया के मुताबिक आने वाले वक्त में उत्तर कोरिया में पारंपरिक शासन को लेकर उथल पुथल देखी जा सकती है.