Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism Kashmir

गिड़गिड़ाया लश्कर कमांडर सैफुल्लाह, पहलगाम हमले से की तौबा

पहलगाम नरसंहार के बाद पाकिस्तान और उसके आतंकी हैंडलर भारत के एक्शन से पहले ही दहशत में आ गए हैं. खौफ का आलम ये है कि भारत के खिलाफ आग उगलने वाला लश्कर का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह कसूरी डरा सहमा नजर आया है. भारत कोई कार्रवाई करे उससे पहले आतंकी सैफुल्लाह ने वीडियो जारी करके अपनी सफाई देने की कोशिश की है.

सैफुल्लाह कसूरी भारत के मोस्टवांटेड और मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी है. सैफुल्लाह ने सफाई दी है कि लश्कर ने हमला नहीं करााय है.

सैफुल्लाह कसूरी के चेहरे पर दिखा डर, गिड़गिड़ाता दिखा

पहलगाम में जिन आतंकियों ने हिंदू पर्यटकों को चुन-चुन कर मारा है, बताया जा रहा है उन्हें लश्कर ने ट्रेनिंग दी थी. हमले के कुछ घंटे बाद कहा जाने लगा कि हमले का मास्टरमाइंट सैफुल्लाह कसूरी है. 26 पर्यटकों की मौत और भारत की हुंकार से सैफुल्लाह घबरा गया है और उसने गिड़गिड़ाते हुए एक वीडियो जारी करके अपनी सफाई देने की कोशिश की. सैफुल्लाह सूरी ने दुनिया से कहा, “पहलगाम में हुए आतंकी उसने नहीं कराए. उन हमलों के पीछे उसका हाथ नहीं है. सैफुल्लाह ने कहा, भारत जंगी दुश्मन है, खुद हमले कराकर हमें बदनाक कर रहा है. पानी रोककर हमें बर्बाद करना चाहता है. दुनियो को भारत की बात नहीं सुननी चाहिए. वीडियो में सैफुल्लाह कसूरी काफी डरा हुआ लग रहा है.”

सैफुल्लाह ने किया था पाकिस्तानी शिविरों का दौरा 

हाल ही में सैफुल्लाह कसूरी ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा में स्थित पाकिस्तानी सेना के शिविरों का दौरा किया था. सैफुल्लाह को पाकिस्तानी सेना और आईएसआई का फुल सपोर्ट रहता है. सैफुल्लाह ने आतंकी कैंप में पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के अधिकारियों संग मीटिंग की थी. बताया जा रहा है कि टीआरएफ, जिसके आतंकियों पर गोलियां बरसाने का शक है, वो लश्कर पोषित ही हैं. टीआरएफ के फाल्कन स्क्वॉड को कसूरी ही ट्रेनिंग दिलवाता है. जिसमें कम उम्र के आतंकियों को ग्रेनेड अटैक करने, सामने से शूट करने और फिर आतंकी हमले को अंजाम देने के बाद फरार होने का अभ्यास कराया जाता है. 

घबराए सैफुल्लाह कसूरी पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

 सैफुल्लाह का वीडियो वायरल हुआ है, जिसके बाद यूजर्स ने भारत के फौज की बात करके आतंकी को और डराया है. एक यूजर ने लिखा, “पिछले 12 महीने से तुम्हारे खौफ का इंतजार था. अब तुम्हें पता चल जाएगा कि भारत कितना बेदर्द हो सकता है!” वहीं एक यूजर ने कानपुर के पर्यटर शुभम द्विवेदी की हत्या पर बात करते हुए लिखा, “जैसे तुमने द्विवेदी को उसकी बीवी के सामने मारा, वैसे ही भारतीय फौज तुम्हारे सिर में गोली मारेगी. इस बार जवाब ऐसा होगा कि शायद आखिरी बार हो!” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.