पाकिस्तान में रची जा रही है भारत विरोधी साजिशें. पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर के रावलकोट में एक बार फिर आतंकियों ने भारत के खिलाफ आग उगली है. भारतीय सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई से फड़फड़ा रहे आतंकियों ने जमकर भारत विरोधी नारेबाजी की है.
17 मार्च 2025 को कुपवाड़ा में मार गिराए गए आतंकी आकिफ हलीम की याद में आतंकी छाती पीटने के लिए इकट्ठा हुए. इस दौरान लश्कर ए तैयबा कमांडर अबू मूसा ने मंच से खुलेआम भारत के खिलाफ हिंसा की धमकी दी. कहा कि “जम्मू-कश्मीर में जिहाद चलता रहेगा, बंदूकें गरजेंगी और सिर कलम किए जाते रहेंगे.”
फड़फड़ा रहे पाकिस्तान परस्त आतंकी, भारत के खिलाफ युद्ध की घोषणा
पाकिस्तान में किस तरह से आतंकियों को शह मिल रही है. खूंखार आतंकियों का पालन पोषण किया जा रहा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रावलकोट में आतंकियों का मजमा लगा. आतंकियों ने न सिर्फ भारत के खिलाफ बयानबाजी की, बल्कि भारत को धमकाने की कोशिश की. भारत के दुश्मन लश्कर के आतंकी अबू मूसा ने कहा कि “जम्मू-कश्मीर में जिहाद चलता रहेगा, बंदूकें गरजेंगी और सिर कलम किए जाते रहेंगे.”अबू मूसा का ये बयान समझने के लिए काफी है कि पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की मदद से घुसपैठ करने की कोशिश करता रहेगा और कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिश करेगा.
पाकिस्तानी सेना युवाओं को आतंकवाद में धकेल रही:अजमल राशिद
पाकिस्तानी सेना और आईएसआई की आतंकी करतूतों के खिलाफ उनके देश में ही आवाज उठने लगी है. अवामी एक्शन कमेटी के नेता अजमल राशिद ने पाकिस्तान सेना और उसके आतंकी नेटवर्क पर करारा वार करते हुए सेना पर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने और युवाओं का ब्रेनवॉश करने का आरोप लगाया है. अजमल राशिद ने कहा, “पाकिस्तानी सेना पीओजेके के युवाओं को आतंकवाद में झोंक रही है, जबकि अपने बच्चों को विदेशों में पढ़ा रही है.”
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान कश्मीर का रोना लेकर बैठ जाता है. खुद को आतंकी पीड़ित देश बताता है, लेकिन दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खुल चुकी है. तभी तो अमेरिका जैसे देशों में पाकिस्तानी राजदूतों को एयरपोर्ट से ही वापस भेज दिया जाता है, एंट्री तक नहीं दी जाती है. पाकिस्तानी जांच एजेंसी ने भी मान लिया है कि आईएसआई भारत में आतंकी वारदातों को बढ़ा रही है.